E-Bicycle: 20 साल के लड़के ने बना डाली ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल, जो ले जा सकती है एक क्विंटल वजन
Electric Bicycle: आदित्य ने अब तक जो कुछ भी सीखा है, उसकी प्रेरणा उन्हें माहान वैज्ञानिक थॉमस एल्वा एडिशन से मिली है. जिन्होंने इलेक्ट्रिक बल्ब का अविष्कार किया था.
Cheapest E-Bicycle: एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाले एक 20 साल के लड़के ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल बना डाली, जो एक क्विंटल का वजन ले जाने में सक्षम है.
कीमत और रेंज
एक लड़का जिसका नाम आदित्य शिवहरे है, ने कई महीनों की कड़ी मेहनत के बाद एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने में सफलता प्राप्त की है. इस बाइक की लागत 20,000 रुपये है और ये फुल चार्ज पर 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम हैं.
फीचर्स
वहीं इस साइकिल में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक बाइक की ही तरह एक्सेलेरेटर, ब्रेक, लाइट, हॉर्न के साथ-साथ, इसमें एक मोबाइल स्टैंड भी दिया गया है. ताकि लोकेशन देखने के लिए इसमें मोबाइल का भी यूज किया जा सके. ये साइकिल अपने आस-पास के इलाकों में चर्चा का विषय बानी हुई है.
थॉमस एल्वा एडिशन हैं प्रेरणा श्रोत
वहीं एएनआई से बात करते हुए साइकिल बनाने वाले आदित्य ने बताया, कि टू-व्हीलर कंपनियों द्वारा बेचीं जाने वालीं बाइक काफी महंगी होती हैं. जिहे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता. बस इसी के चलते मेरे दिमाग में ऐसी एक साइकिल बनाने का एक खयाल आया, जिसका रिजल्ट आपके सामने है. अगर इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाये, तो इस किफायती साइकिल को लगभग हर कोई खरीद सकता है. जो एक बहुत बड़ा बदलाव होगा. इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम A1 रखा है.
पहले भी हो चुकी है तारीफ
आदित्य इससे पहले भी 16 साल की उम्र में बिना तारों के बिजली बना चुके हैं. जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं. आदित्य आगे बता हैं की उन्होंने अब तक जो कुछ भी सीखा है, उसकी प्रेरणा उन्हें माहान वैज्ञानिक थॉमस एल्वा एडिशन से मिली है. जिन्होंने इलेक्ट्रिक बल्ब का अविष्कार किया था. क्योंकि एडिशन भी समाज के हित से जुड़े कामों को करने में इंटरेस्ट रखते थे, मैं भी उन्हीं की तरह कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं.