MS Dhoni: बाइक के शौकीन क्रिकेटर एमएस धोनी ने की TVS Apache RR 310 की सवारी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में धोनी बाइक पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं और उस समय उनके आस पास बहुत सारे लोग मौजूद हैं.
TVS Apache RR 310: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ साथ गाड़ियों के भी बहुत शौकीन हैं. उनके गैराज में देश विदेश की कई कारें और मोटरसाइकिल्स हैं. उन्हें खासकर बाइक से बहुत अधिक लगाव है. उनके कलेक्शन में बड़ी संख्या में सुपरबाइक्स और विंटेज बाइक मौजूद हैं. जिन्हें वे अक्सर सड़कों पर लेकर निकल जाते हैं. हाल ही में उन्हें अपने गृहनगर रांची में एक TVS Apache RR310 बाइक की सवारी करते देखा गया है. इससे पहले उन्हें इस उन्हें इस मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए कभी नहीं देखा गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में धोनी बाइक पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं और उस समय उनके आस पास बहुत सारे लोग मौजूद हैं. इसी वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अपनी TVS Apache RR310 मोटरसाइकिल पर राइडिंग करते हुए भी दिख रहे हैं. यह एक ट्रैक सेंट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है और यह देश में टीवीएस के सबसे प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक है, शायद इसीलिए धोनी ने इस बाइक को सवारी के लिए चुना.
View this post on Instagram
कैसी है टीवीएस अपाचे आरआर310
टीवीएस ने अपनी अपाचे आरआर310 बाइक को बीएमडब्ल्यू Motorrads G310R बाइक के आधार पर तैयार किया है. इस बाइक का डिजाइन काफी आक्रामक और लुक बहुत ही शार्प है. इसका बीएमडब्ल्यू G310R और GS310 से मिलता जुलता है. इस बाइक में एक 312.2 cc का 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.61 लाख रुपये है.
एमएस धोनी बाइक कलेक्शन
एमएस धोनी के बड़े बाइक कलेक्शन में कॉन्फेडरेट एक्स 132 हेलकैट, कावासाकी निंजा एच 2, कावासाकी निंजा जेडएक्स 14आर, हार्ले डेविडसन फैट बॉय, सुजुकी शोगुन, यामाहा आरडी 350, यामाहा आरएक्स 100 सही ढेर सारी महंगी और लग्जरी बाइक हैं.