Mukesh Ambani Car Collection: मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में मौजूद हैं ये सबसे महंगी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
मुकेश अंबानी की सबसे महंगी कारों में पांचवें नंबर पर एक फरारी एसएफ90 स्ट्रैडेल है. यह एक हाइब्रिड स्पोर्ट्स मॉडल है, जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था. बाजार में इस कार की कीमत लगभग 7.50 करोड़ रुपये है.
![Mukesh Ambani Car Collection: मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में मौजूद हैं ये सबसे महंगी कारें, देखिए पूरी लिस्ट Mukesh Ambani Car Collection See the list of most expensive cars of Mukesh Ambani Mukesh Ambani Car Collection: मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में मौजूद हैं ये सबसे महंगी कारें, देखिए पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/a1d8622413e2989629c1dbe1feb819ec1673966723896456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cars of Mukesh Ambani: देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के बारे में कौन नही जानता है, कुछ समय पहले तक वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे, हालांकि अब वे देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. बड़े बड़े कारोबार के साथ साथ उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास कारों का एक लंबा काफिला है जिसमें कई बेहद महंगी कारें शामिल हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं मुकेश अंबानी की 5 सबसे महंगी कारों के बारे में, जो उनके गैराज का हिस्सा हैं.
रॉल्स रॉयस कलिनन
मुकेश अंबानी के पास मौजूद सबसे महंगी कारों में पहले नंबर पर रॉल्स रॉयस कलिनन है. जो उन्हें बहुत पसंद है. इस कार की प्राइस करीब 13 करोड़ रुपये के आस पास है. इस कार को उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में खरीदा था.
रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे
रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी की कारों की लिस्ट में दूसरी सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे है, जिसे उन्होंने काफी समय पहले खरीदा था. इस कार की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है. इस कार में ढेर सारे फीचर्स के साथ शानदार लुक मिलता है.
मर्सिडीज मायबैक बेंज एस660 गार्ड
मुकेश अंबानी के पास महंगी और लग्जरी कारों की लिस्ट में एक बेहद लग्जरी कार मर्सिडीज मायबैक बेंज एस660 गार्ड भी शामिल है. उनके इस कार की बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है.
बीएमडब्ल्यू 760 एलआई सिक्योरिटी (आर्मर्ड)
मुकेश अंबानी के एक सबसे सुरक्षित कार के तौर पर कई बुलेटप्रूफ कारें भी मौजूद हैं. उनके पास एक बीएमडब्ल्यू 760 एलआई सिक्योरिटी (आर्मर्ड) कार भी उपलब्ध है. यह एक बुलेटप्रूफ कार है. इस कार की बाजार में कीमत करीब 8.50 करोड़ रुपये के आसपास है.
फरारी एसएफ90 स्ट्रैडेल
मुकेश अंबानी की सबसे महंगी कारों में पांचवें नंबर पर एक फरारी एसएफ90 स्ट्रैडेल है. यह एक हाइब्रिड स्पोर्ट्स मॉडल है, जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था. यह फरारी की पहली हाइब्रिड है. बाजार में इस कार की कीमत लगभग 7.50 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें :- अफगानिस्तान में पेश हुई सुपरकार 'माडा 9', जानिए क्या है खासियत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)