MV Agusta Superbike: एमवी अगस्ता सुपरबाइक बनाने के लिए जानी जाती है. हालही में कंपनी ने अपनी एक नई सुपरबाइक MV Agusta Superveloce 1000 Serie को पेश किया है. इस बाइक में कई धांसू फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. साथ ही कंपनी ने इस सुपरबाइक में 300 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई है.


आकर्षक डिजाइन




एमवी अगस्ता की इस नई सुपरबाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक है. इस बाइक में गोल एलईडी हेडलाइट के साथ एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसमें दोनों ओर विंगलेट दिए गए हैं. इतना ही नहीं इस बाइक के सीट के नीचे 4-टिप टाइटेनियम एग्जॉस्ट उपलब्ध कराया गया है. साथ ही बाइक में डैशबोर्ड सपोर्ट, फुल फेयरिंग के साथ चेन गॉर्ड भी दिया गया है.


पावरट्रेन


अब इस सुपरबाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998 सीसी का लिक्विड-कूल्ड 16-वाल्व इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 208 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 116.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.


इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. साथ ही बाइक में ट्रेलिस फ्रेम के साथ एल्युमीनियम सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म भी उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने इस सुपरबाइक में 300 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई है.


बेहतरीन फीचर्स


इस बाइक के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 320 मिमी फ्रंट डिस्क व्हील दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, 5.5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, चार राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे बेहद धांसू फीचर्स दिए गए हैं.


कितनी है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमवी अगस्ता ने अपनी इस नई सुपरबाइक कि एक्स शोरूम कीमत 66 लाख रुपये रखी है. इसके साथ ही कंपनी पूरी दुनिया में इस बाइक कि केवल 500 यूनिट ही तैयार करेगी. वहीं ये सुपरबाइक की सेगमेंट में एक बेहतरीन बाइक के रूप में सामने आई है. साथ ही इस बाइक का लुक भी काफी बेहतरीन दिया हुआ है.


यह भी पढ़ें: Hydrogen Boat: आ गई हाइड्रोजन से चलने वाली नाव, लुक और फीचर्स हैं जोरदार, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI