कार खरीदने के बाद लोग उसके मेंटनेस पर काफी ध्यान देते हैं और टाइम टू टाइम सर्विसिंग के अलावा अगर जरूरत पड़े तो उसके रख-रखाव पर और खर्चा भी करते हैं. कई बार आपको दोस्त या लोकल मैकेनिक कार की केयर के लिये टिप्स एंड ट्रिक्स भी बताते हैं. लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि कार के बारे में कौन से ऐसे पॉपुलर मिथ हैं जो आपने कई बार सुने होंगे और हो सकता है अप्लाई भी किये हों. लेकिन ये सिर्फ मिथ हैं, सच में इनसे ऐसा फायदा नहीं होता जैसा आपको बताया जाता है


वैक्स परमानेंट सॉल्यूशन नहीं


कार से जुड़े भ्रम में सबसे ऊपर है कार पर लगे स्क्रैच को हटाने के लिये वैक्स का इस्तेमाल करना. लोकल मैकेनिक से लेकर आपके दोस्त या कोई भी आपको सलाह दे देता है कि छोटे मोटे स्क्रैच तो वैक्स से हट जायेंगे. थोड़ी देर के लिये ऐसा होता भी है. स्क्रैच में वैक्स की परत लगाने से वो कम विजिबल होते हैं लेकिन बारिश या कार धुलाई के बाद वो स्क्रैच फिर दिखने लगते हैं.


वॉशिंग पाउडर कार के लिये बेकार


हो सकता है आपका कार क्लीनर कार को साफ करने के लिये वॉशिंग पाउडर या डिश वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल करता हो. कई बार कार वॉश सेंटर में भी लोग डिटर्जेंट यूज करते हैं. डिटर्जेंट से धुलने पर कार में थोड़ी चमक तो आती है लेकिन आपको बता दें इससे ऑक्सीडेशन भी बढ़ता है जिससे कार के पेंट की लाइफ कम हो जाती है. इसलिये अगली बार कार को साफ करने के लिये कार क्लीनर का ही यूज करें.


प्रीमियल ऑयल बेस्ट नहीं


कई बार लोग कार में ऑयल प्रीमियम क्वालिटी का डलवाते हैं. ऑयल की क्वालिटी उसमें मौजूद ऑक्टेन पर डिपेंड करती है. ज्यादातर कारें नॉर्मल ऑक्टेन( 87) पर अच्छा माइलेज देती हैं इसलिये महंगा ऑयल डलवाने की जरूरत नहीं. महंगे फ्यूल से कार की परफॉर्मेंस या इंजन की लाइफ का कोई लेना देना नहीं.


सर्दी में हीट अप की जरूरत नहीं


कई लोग सर्दी में कार को पहले वॉर्म अप करते हैं जो कि एक पॉपुलर मिथ हैं. नई कारों के मामले में ये बिल्कुल जरूरी नहीं. नई कारों के इंजन मॉडर्न टेक्नॉलोजी से बने हैं और वो हर मौसम में काम करने के हिसाब से डिजाइन होते हैं ऐसे में उनको चलाने से पहले हीटअप करने की जरूरत नहीं.


कार की सर्विसिंग से जुड़ा भ्रम


हम जहां से कार खरीदते हैं वहीं उसकी सर्विस कराना पसंद करते हैं. कई बार जहां से कार खरीदते हैं वहां सर्विस कूपन भी मिलते हैं तो लोग उसी कार सेंटर से सर्विस कराते हैं. लेकिन आप चाहें तो वो सर्विस कूपन उसी कंपनी के किसी और ऑथराइज्ड सेंटर जो आपके घर के पास हो वहां से भी करा सकते हैं. इससे आपको दो सर्विस सेंटर का कंपेरिजन भी हो जायेगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI