क्रैश टेस्ट में उड़ी धज्जियां फिर भी इन कारों की है गजब डिमांड, सेफ्टी रेटिंग सिर्फ इतनी
NCAP Low Safety Rating Cars: इंडियन मार्केट में कई ऐसी कारें हैं जोकि सेल्स के मामले में तो बेहतर हैं लेकिन इनकी सेफ्टी कमजोर है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी कारें है, जिनकी सेफ्टी रेटिंग काफी कम है.
Maruti 4 Low NCAP Safety Rating Cars: जब भी हम कोई नई कार खरीदने का प्लान बनाते हैं तो हमारा पहला कन्सर्न यही रहता है कि कार हमारी फैमिली के लिए सेफ हो. अब ऐसे में आपके लिए कार की सेफ्टी रेटिंग जानना भी बेहद जरूरी हो जाता है. इंडियन मार्केट में कई ऐसी कारें मौजूद हैं जोकि सेल्स के मामले में तो बेहतर हैं लेकिन इनकी सेफ्टी कमजोर है.
Maruti Suzuki Ertiga
पहली कार मारुति की पॉपुलर 7-सीटर अर्टिगा है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार रेटिंग मिली है. अर्टिगा को एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 23.63 प्वॉइंट मिले हैं. चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन की बात की जाए तो इसमें अर्टिगा को 49 में से सिर्फ और सिर्फ 19.49 प्वॉइंट मिले हैं. मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत 8 लाख 69 हजार रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.
Maruti Suzuki S-Presso
दूसरी कार मारुति सुजुकी की छोटी SUV कही जाने वाली एस प्रेसो है, जिसे भी NCAP क्रैश टेस्ट में 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से एसप्रेसो को 20.03 प्वॉइंट तो वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में एसप्रेसो को 49 में से सिर्फ 3.52 प्वॉइंट मिले हैं. एसप्रेसो की शुरुआती कीमत 4 लाख 27 हजार रुपये है.
Maruti Suzuki Ignis
तीसरी कार इग्निस है, जिसे ग्लोबल NCAP टेस्ट में 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 16.48 प्वॉइंट तो वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में इग्निस को 49 में से सिर्फ 3.86 प्वॉइंट मिले हैं. इग्निस की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 5 लाख 84 हजार रुपये से शुरू होती है.
Maruti Suzuki Wagon R
चौथी कार मारुति सुजुकी वैगनआर है, जोकि काफी पॉपुलर है. वैगनआर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 19.69 प्वॉइंट तो वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में वैगनआर को 49 में से 3.40 प्वॉइंट्स मिले हैं.
यह भी पढ़ें:-
Tata Punch खरीदने के लिए कितने महीनों तक भरनी होगी EMI? यहां जानें डाउन पेमेंट का हिसाब