नीरज चोपड़ा के पास 2 करोड़ की कार, तो अरशद नदीम को मिली गाड़ी की क्या है भारत में कीमत?
Arshad Nadeem Car Price in India: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक कार गिफ्ट में मिली है. चलिए जानते हैं कि इस कार की भारत में कीमत क्या है.
Paris Olympic Gold Medalist Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक्स 2024 का समापन हो गया है. वहीं इस बार ओलंपिक में पाकिस्तान की झोली में एक गोल्ड मेडल आया है. अरशद नदीम पाकिस्तान की ओर से कोई भी मेडल जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. जेवलिन थ्रो में इस बार अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने इस खेल में रजत पदक जीता है.
पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को हाल ही में एक ब्रांड न्यू कार उपहार में मिलने की घोषणा हुई है. वहीं भारत के नीरज चोपड़ा के पास कई गाड़ियां हैं और इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में जाती है.
अरशद नदीम को गिफ्ट में मिली ये कार
अरशद नदीम को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कई गिफ्ट मिल रहे हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने अरशद नदीम को एक कार उपहार में दी है. गोल्ड मेडलिस्ट नदीम को होंडा सिविक (Honda Civic) गिफ्ट में मिली है. होंडा की इस कार की पाकिस्तान में कीमत 86 लाख रुपये से शुरू होती है.
भारत में क्या है अरशद नदीम की कार की कीमत?
अरशद नदीम को पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री से मिली कार भारतीय बाजार में भी शामिल है. इस कार के 10 वेरिएंट इंडियन मार्केट में मिल रहे हैं. होंडा सिविक की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम प्राइस 18.04 लाख रुपये से शुरू होकर 22.45 लाख रुपये तक जाती है. देखा जाए तो भारत में 18 लाख रुपये की कीमत में मिलने वाली गाड़ी पाकिस्तान में 86 लाख रुपये में मिलती है.
अरशद नदीम को मिली गाड़ी का नंबर भी चर्चा में है. इस गाड़ी पर 'PAK-9297'की नंबर प्लेट लगाई जाएगी, क्योंकि अरशद ने ओलंपिक में 92.97 मीटर की दूरी का भाला फेंका था और इसी थ्रो की वजह से अरशद नदीम ने ये गोल्ड मेडल हासिल किया है.
नीरज चोपड़ा से पास है करोंड़ों की कार
वहीं टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के बारे में बात की जाए, तो भारतीय एथलीट के पास कारों का अच्छा कलेक्शन है. नीरज चोपड़ा के कारों के कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट का नाम भी शामिल है. इंडियन मार्केट में इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 2.20 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें
Car Export to Japan: जापान में बिकेंगी Made In India कारें, पीयूष गोयल बोले- समय बदल रहा है!