Car Airbag Tips: कार में एयर बैग होना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि एयरबैग ना खुलने की वजह से लोग एक्सीडेंट के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं. आखिर एयरबैग न खुलने के क्या कारण हो सकते हैं. आज हम आपको यही बताएंगे
नियमित चेकिंग न कराना
- सबसे जरूरी है एयरबैग की रेगुलर चेकिंग कराना. इसमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
- ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है कि एयर बैग कई सालों तक बंद पड़ा रहता है जिसकी वजह से उसमें कुछ दिक्कत आ सकती है.
- गाड़ी का एयरबैग किसी एयरबैग एक्सपर्ट को साल में कम से कम दो बार जरूर दिखाना चाहिए.
इन्फ्लेटर की खराबी
- एयरबैग के लिए एक इन्फ्लेटर बेहद ही जरूरी होता है.
- इससे एक्सिंडट के वक्त एयरबैग अच्छे से खुलता और दौरान आप सुरक्षित रहते हैं.
- एयरबैग के इन्फ्लेटर में कोई खराबी नहीं आनी चाहिए.
- इन्फ्लेटर एयरबैग को पूरी तरह से फुलाता है.
हैवी ग्रिल केज नहीं लगवाएं
- कार के फ्रंट पर हैवी ग्रिल केज बहुत से लोग लगवाते हैं. कार के फ्रंट को किसी नुकसान या किसी टक्कर से सुरक्षित रखने के लिए लोग ऐसा करते हैं.
- हालांकि इसकी वजह से कई बार एक्सीडेंट के दौरान एयर बैग सेंसर एक्टिव नहीं हो पाता है और ड्राइवर को चोट आ जाती है.
- इसलिए कार में हैवी क्रैश गार्ड या ग्रिल केज नहीं लगाना चाहिए.
कंपनी से एयरबैंग लेना चाहिए
- कंपनी फिटेड एयरबैग के खराब होने पर दूसरा एयरबैग कंपनी से ही खरीदें.
- लोकल मार्केट से लिया एयरबैग कब खराब हो जाए कहा नहीं जा सकता.
- कंपनी से ही एयरबैग खरीदें.
यह भी पढ़ें:
Car Tips: अगर आपकी कार में भी आती है बदबू तो इन टिप्स की मदद से करें दूर, शानदार होगा सफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI