Car Modification Tips: अगर अपनी कार को स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक देने के लिए गाड़ी में हैवी मॉडिफिकेशन कराने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले एक बार जरूर सोचें. क्योंकि कई बार ये मॉडिफिकेशन आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपको भारी आर्थिक नुकसान सहना पड़ सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन से मॉडिफिकेशन आपकी कार के लिए ठीक नहीं है.


कार सेफ्टी ग्रिल



  • अक्सर लोग अपनी एसयूवी में आगे की तरफ एक हैवी मेटल ग्रिल लगवा लेते हैं.

  • लोग इसे इसलिए लगवाते हैं कि टक्कर होने की स्थिति में कार के सामने वाले हिस्से नुकसान न पहुंचे.

  • लेकिन इसे लगाना खतरनाक साबित हो सकता है. एक्सीडेंट के दौरान इसकी वजह से एयर बैग ना खुलने की समस्या हो सकती है.

  • इसलिए हैवी मेटल ग्रिल लगवाने नहीं लगवानी चाहिए.


बेस ट्यूब



  • कई लोग कार में बेस ट्यूब भी लगाते हैं.

  • इसे लगाने से म्यूजिक की आवाज काफी भारी हो जाती है.

  • लेकिन इसे लगाने के नुकसान भी है.

  • यह कार के इंटीरियर और इसके फ्रेम को नुकसान पहुंच सकता है. कई बार इसका वाइब्रेशन काफी ज्यादा होता है जिससे इसे नुकसान पहुंच सकता है.


चौड़े व्हील



  • इन दिनों कार में चोड़े एलॉय व्हील्स लगाने का ट्रेंड काफी जोर पकड़ रहा है.

  • ये चोड़े एलॉय व्हील्स आपकी कार को स्पोर्टी लुक देते हैं लेकिन इसके नुकसान भी है.

  • दिक्कत तब आती है जब इन व्हील्स का वजन ज्यादा हो जाता है और इससे इंजन पर दबाव पड़ने लगता है.

  • इसका नतीजा यह होता है कि आपकी कार माइलेज नहीं देती है. आपको हर महीने फ्यूल पर हजारों रुपए खर्च करने पड़ जाते हैं.

  • इसलिए अपनी कार में चौड़े एलॉय व्हील्स लगाने से बचना चाहिए.


लोकल इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स



  • लोग अपनी कार में पैसे बचाने के चक्कर में अक्सर लोकल इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स लगा लते हैं.

  • इन्हें लगाने से माइलेज पर असर पड़ता है.

  • यह लोकल पार्ट्स और इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स कार की वायरिंग को भी प्रभावित करते हैं.


यह भी पढ़ें: 


Kia मोटर्स ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6, सिर्फ 5 सेकेंड में पकड़ेगी 97kmph की रफ्तार


Ola Electric Scooter Launch: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन भारत में लॉन्च होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये होंगे फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI