बारिश में बाइक चलाते वक्त कभी न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ध्यान
बारिश में टू-व्हीलर चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन बातों को नजरअंदाज करते हैं तो ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
बारिश का मौसम शुरू हो गया है. बारिश में टू-व्हीलर चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन बातों को नजरअंदाज करते हैं तो ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. आज हम आपको बारिश में सेफ बाइक टू-व्हीलर राइडिंग के लिए कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं.
हेलमेट
हेलमेट के लिए बिना वैसे कभी भी टू-व्हीलर नहीं चलना चाहिए लेकिन बारिश के सीजन में इस बात का विशेष ध्यान रखें. हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है फिर अगर आप हेलमेट पहने हैं तो बारिश के दौरान आपकी आंखों में पानी की बूदें नहीं जाएंगी.
फिंगर वाइपर
बारिश में बाइक चलाते वक्त फिंगर वाइपर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसकी मदद से आप बारिश में हेलमेट के शीशे को साफ करते रह सकते हैं. आपको बारिश में बार-बार बाइक भी नहीं रोकनी पड़ेगी.
स्पीड
किसी भी मौसम में ओवरस्पीड में बाइक चलाना खतरनाक है. बारिश के दौरान ओवरस्पीड में राइडिंग और ज्यादा खतरनाक हो जाती है, क्योंकि इस मौसम में बाइक ज्यादा फिसलती है. बाइक बहुत तेज रफ्तार से न चलाएं. हमेशा अलर्ट रहें, ताकि अचानक बनने वाली स्थितियों में बाइक को आसानी से कंट्रोल कर सकें.
ब्रेक
बारिश में बाइक चलाते वक्त अचानक ब्रेक लगाने से बचना चाहिए. अगर अचानक ब्रेक लगानी पड़ जाए तो दोनों (फ्रंट और रियर) ब्रेक का एक साथ लगाएं. सामान्य ब्रेकिंग के दौरान सिर्फ पीछे वाले ब्रेक का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. अगर जरूरी समझ आए तभी पीछे वाले ब्रेक के साथ आगे वाला ब्रेक हल्का इस्तेमाल करें. टर्न पर ब्रेक न लगाएं.
सामने वाली गाड़ी को फॉलो करें
इस टिप्स को अपनाकर आप अचानक गड्ढे या सड़क पर पड़े पत्थर आदि से बच सकते हैं. बारिश में बाइक या स्कूटर चलाते वक्त आप सामने चल रही कार या ऑटो को एक निश्चित दूरी तक फॉलो कर सकते हैं. सामने वाली कार या ऑटो के पीछे सेंटर में भी बाइक रखें. ऐसा करने से आपको समझ आ जाएगा कि रास्तों के गड्ढे आदि से ऑटो या कार कैसे साइड होकर निकल रहे हैं. इससे आपको ड्राइविंग करते वक्त बहुत आसानी होगी.
उचित दूरी
बारिश में बाइक/टू-वीलर चलाते वक्त दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी बनाकर रखें. किसी भी 4-वीलर में अचानक ब्रेक लगाने की क्षमता 2-वीलर से ज्यादा होती है. सामने चल रही कार में अचानक ब्रेक लगने पर आपको चोट लग सकती है.
उस सड़क पर न जाएं जिसमें पानी भरा हो
बारिश के मौसम में अक्सर बाइक या स्कूटर सवार मस्ती के मूड में जाते हैं को उस सड़क से निकलते हैं जिसमें पानी भरा होता है. लेकिन ऐसा करना बहुत खतरनाक है. अगर सड़क पर पानी भरे होने से आपको पता नहीं चलता है कि सड़क में गड्डा कहा या कहां सड़क उबड़ खाबड़ है. यह जरूरी नहीं है कि जहां पानी भरा है, वह जगह समतल ही हो. ऐसे में गड्डे में फंसकर आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
फिसलन वाली जगह से बाइक को सीधा निकालें
जहां आपको लगे कि आगे सड़क बेहद फिसलन भरी है, वहां से बाइक निकालते वक्त हैंडल सीधा रखें और बाइक को सीधी दिशा में ले जाएं. ऐसी सड़क पर टर्न लेने के लिए स्पीड बेहद स्लो रखें और संभव हो तो बाइक को सीधा आगे ले जाकर फिर टर्न करें. ऐसी सड़कों पर बाइक स्किड होती है और दुर्घटना होने की पूरी आशंक रहती है.
लाइट
बारिश के दौरान विजिबिलटी कम है और आप बाइक चला रहे हैं तो हेडलाइट ऑन रखें. ऐसा करने से आपको बाइक चलाने में मदद मिलेगी वहीं सामने से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर आपकी बाइक को आसानी से देख पाएंगे, जिससे दुर्घटना होने का खतरा काफी कम रहता है.
यह भी पढ़ें: