नई दिल्ली: डैटसन ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नई 2020 Redi-GO फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है. Datsun Redi-GO छह अलग-अलग वेरिएंट्स D, A, T, T(O) 800cc, T(O) 1.0 और T(O) 1.0 AMT में उपलब्ध है. Redi-GO फेसलिफ्ट 0.8 D बेस मॉडल की कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल Redi-GO 1.0 T(O) AMT की कीमत 4.77 लाख है.


Datsun redi-GO भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एंट्री लेवल कार बन गई है. प्राइस के मामले में इस कार की टक्कर Maruti Alto (मारुति ऑल्टो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) से होगी. हालांकि रेडी गो की कीमत इन दोनों ही कारों से थोड़ी कम है. इसमें पहले की ही तरह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. साथ ही इसमें तीन इंजन गियरबॉक्स के ऑप्शन भी मौजूद हैं. पुराने मॉडल के मुकाबले 2020 Datsun Redi-GO के लुक में कई बदलाव किए गए हैं.


लुक


अगर लुक की बात की जाए तो नई Datsun redi-GO फेसलिफ्ट पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश है. नए मॉडल में नई क्रोम-फिनिश ग्रिल, L-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं. कार के फ्रंट और रियर बंपर में भी बदलाव किया गया है. इसमें 14 इंच व्हील दिए गए हैं.


पावर


Datsun redi-GO फेसलिफ्ट में भी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. एक 0.8-लीटर और दूसरा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन. इन इंजन को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के तहत तैयार किया गया है. 0.8-लीटर इंजन 5,600 rpm पर 54 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.0-लीटर इंजन 5,550 rpm पर 67 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 91 Nm टॉर्क का जेनरेट करता है. कार के दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. 0.8-लीटर इंजन 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि 1.0-लीटर इंजन में मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.


फीचर्स


Datsun redi-GO के इंटीरियर में काफी कुछ नए फीचर्स ऐड किए गए हैं. इस कार के कैबिन को भी प्रीमियम लुक दिया गया है. रेडी-गो का इंटीरियर ब्लैक कलर में दिया गया है. डैशबोर्ड की चौड़ाई पर सिल्वर फिनिश और सेंटर कंसोल के चारों ओर क्रोम फिनिश दिया गया है. इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो, वॉयस रिकग्निशन के अलावा 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, ब्लूटूथ, विडियो प्लेबैक जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा नई रेडी- गो में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर-पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवर स्पीड वॉर्निंग, हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.


प्राइस


इस शानदार Datsun redi-GO की बेस प्राइस 2.83 लाख है और टॉप मॉडल की कीमत 4.77 लाख रुपये तक है. इसके चारों वेरिएंट D, A, T, T(O) 0.8-लीटर इंजन के साथ दिए गए हैं जिनकी कीमत क्रमश: 2.83 लाख, 3.58 लाख, 3.80 लाख और 4.16 लाख रुपये है. कार का T(O) वेरिएंट ही सिर्फ 1.0-लीटर इंजन के साथ दिया गया है जिसकी कीमत 4.44 लाख और एएमटी मॉडल की 4.77 लाख रुपये तय की गई है.


ये भी पढ़ें


3 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये बेस्ट किफायती कारें, जानें फीचर्स

सेल बढ़ाने के लिए Maruti Suzuki लाई ये शानदार स्कीम्स, कम EMI पर खरीद सकेंगे कार

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI