ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने लेटेस्ट बाइक की ग्लोबल लॉन्च डिटेल शेयर की हैं. 2021 Speed Twin बाइक को ग्लोबल लेवल पर 1 जून  2021 को लॉन्च की जाएगी.  ट्रायम्फ के टीजर के अनुसार, नई स्पीड ट्विन सभी पहलुओं में एक अपडेटेड होगी और इसके परफोर्मेंस हैंडलिंग, राइड क्वालिटी और स्पेसिफिकेश को इंप्रूव किया गया है. इसलिए हम कुछ अनुमान लगा सकते हैं कि स्पीड ट्विन में क्या–क्या अपडेट होगा.


ट्रायम्फ के पिछले मॉडलों के अपडेट के अनुसार, 2021 स्पीड ट्विन काफी अपडेट होने वाली है. 1,200 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन बना रहा रखेगा, लेकिन इंटरनल कॉम्पोंनेट में चेसिस के साथ-साथ सस्पेंशन में भी अपडेटेश देखे जा सकते हैं. हालांकि ओवरऑल सिल्हूट फैट 41 मिमी अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक और मस्कुलर शेप के साथ सेम ही रहने की उम्मीद है.


भारतीय मार्केट में 2019 में उतारी गई थी फर्स्ट जनरेशन स्पीड ट्विन
फर्स्ट जनरेशन स्पीड ट्विन को 2019 में भारतीय बाजार में उतारा गया था और यह स्पोर्टी मॉर्डन क्लासिक डिजाइन  के साथ एक ब्यूटीफुल बाइक थी. हालांकि, स्पीड ट्विन भारतीय बाजार में काफी सफल नहीं हो सकी. लेकिन स्मालर स्ट्रीट ट्विन और बोनेविले टी120 ट्रायम्फ मार्केट में काफी लोकप्रिय हुए. 
 
इतनी होगी बाइक की कीमत
इस बार अपडेटेड स्पेक्स और फीचर्स के साथ ट्रायम्फ,  स्पीड ट्विन को भारतीय मोटरसाइकिलिस्ट के लिए और अधिक एट्रेक्टिव होने की उम्मीद कर रही है. लेकिन स्पीड ट्विन हमेशा एक शानदार ऑल-राउंड मोटरसाइकिल होने के बावजूद इसकी प्राइस सबसे महत्वपूर्ण होगी.  नई ट्रायम्फ स्पीड ट्विन के अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने कर दी जाएगी. अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी. ऐसे में देखना होगा कि भारतीय मार्केट में इसको किताना रिपॉन्स मिल पाएगा.  


 यह भी पढ़ें


Upcoming SUV Cars: SUV सेगमेंट में होगा कड़ा मुकाबला, Maruti लाने वाली है 3 दमदार SUV


शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ मर्सिडीज-बेंज GLA और AMG GLA 35 भारत में लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI