Audi RS Q8 बुकिंग: ऑडी ने भारत में अपनी नई स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल ( SUV) Audi RS Q8 की बुकिंग की शुरुआत कर दी है. इससे पहले जर्मन कार निर्माता कंपनी सेकेंड जनरेशन RS 7 Sportback को भारतीय बाजार में उतार चुकी थी.


भारत में Audi RS Q8 की बुकिंग शुरू


भारतीय ग्राहक नई ऑडी को कंपनी के डीलरशिप या फिर आधिकारिक वेबसाइट से 15 लाख रुपए की शुरुआती राशि से बुक कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें 4.0 लीटर का TFSI पेट्रोल ट्विन टर्बो इंजन दिया गया जो इसे 600 हॉर्स पॉवर की ताकत देता है. इसी के साथ Audi RS Q8 आसानी से 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 3.8 सेकंड में हासिल कर लेती है.


लग्जरी कारों की फेहरिस्त में ऑडी की एक और कार


जर्मन की लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने जुलाई में RS 7 Sportback को 1.94 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लांच किया था. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "इस साल हमारे चौथे उत्पाद, Audi RS Q8 का बाजार में उतरना हमारे प्रदर्शन और काम करने के आक्रामक तौर तरीकों का नतीजा है."


उन्होंने Audi RS Q8 कार में पहले से भी एडवासंड खूबियों का दावा किया. उन्होंने बताया कि Audi RS Q8 की बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है. साल के शुरुआत में उतारी गई SUV से प्रेरित होकर Audi RS Q8 को भारत में लाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि पिछले दस महीनों के दौरान कंपनी ने कई  लग्जरी कारों के साथ बाजार में आई है. ग्राहकों के लिए Audi RS Q8 कार पेश करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है.


वीकेंड पर खरीदने जा रहे हैं नई कार तो जान लीजिए किस कार पर है कितना डिस्काउंट


टाटा नेक्सन कार को ले सकते हैं किराए पर, कंपनी ने इलेक्ट्रिक वेरिएंट के लिए शुरू किया प्लान 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI