New Bajaj Chetak 35 Series: बजाज ऑटो ने नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है. चेतक 35 सीरीज (Chetak 35 Series) भारतीय बाजार में आ गया है. बजाज का ये स्कूटर दो वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है. बजाज ने नए चेतक में कई बदलाव किए हैं. इस स्कूटर की 35 सीरीज में ज्यादा स्टोरेज स्पेस दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी को री-लोकेट करके इसकी बूट कैपेसिटी को 35 लीटर का बनाया गया है.


क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज?


बजाज के इस न्यू मॉडल में 4kW की परमानेंट मैग्नेट मोटर लगी है. इस मोटर से ईवी को 73 kmph की टॉप-स्पीड तक चलाया जा सकता है. चेतक 35 सीरीज में 3.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे कंपनी दावा करती है कि इस ईवी को 153 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है. इस स्कूटर की बैटरी को 950W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. इसे शुरुआत से 80 फीसदी तक चार्ज करने में तीन घंटे का समय लगेगा.


Chetak EV के फीचर्स


बजाज ने अपने नए स्कूटर के डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है, क्योंकि इस ईवी का डिजाइन लोगों को आकर्षित करने में कामयाब रहा है. इस ईवी में हेडलैम्प्स की तरह ट्विक्स लगाए गए हैं. स्कूटर में नई टेललैम्प और नया इंडिकेटर भी लगा है. इस ईवी की सीट लंबी है. साथ ही 80 mm का लॉन्ग व्हीलबेस भी दिया गया है.


बजाज चेतक 35 सीरीज के नए फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके टॉप-एंड मॉडल 3501 में ट्रिम में geo फेंसिग के साथ नई टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले लगी है. इसमें मैप और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर भी शामिल हैं. साथ ही ये ओवरस्पीड जाने पर राइडर को अलर्ट भी करता है.


Chetak 35 सीरीज की कीमत


बजाज अपने इस न्यू चेतक में नए फीचर्स के साथ अब एथर और ओला के स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकता है. पिछले कुछ महीनों में चेतक के तीन लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल हो चुकी है. चेतक 35 सीरीज के मिड-वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है. बजाज इस न्यू जनरेशन मॉडल को और भी बढ़ाना चाहती है.


यह भी पढ़ें


Bullet 350 खरीदने के लिए भरनी होगी कितनी EMI? डाउन पेमेंट में जमा करने होंगे इतने रुपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI