Bajaj Bike: भारतीय दोपहिया बाजार में बजाज प्लेटिना हैवी डिमांड वाली बाइक है. जिसका सबसे बड़ा कारण इसका शानदार माइलेज है. कंपनी ने हाल ही में इसका लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया है. जिसे सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है. नयी अपडेटेड प्लेटिना होंडा की CD 110 ड्रीम डीलक्स और हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल को टक्कर देगी.


नयी बजाज प्लेटिना 110 का डिज़ाइन


इस बाइक में क्विल्ट-स्टिच्ड सीट, चौड़े रबर के फुटपैड, टैंक पैड और रियर सस्पेंशन के अलावा 11-L की क्षमता वाला स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ-साथ एक डिजिटल स्पीडोमीटर, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट और काले रंग के मिक्स्ड मेटल के पहिये देखने को मिलते हैं.


इंजन


इस बाइक के इंजन की बात करें तो, इसमें BS6 मानक वाला 115.45cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8.4hp की अधिकतम पावर और 9.81Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 110 kmph की होगी. इसके माइलेज की बात करें तो, ये बाइक लगभग 60 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी.


नयी बजाज प्लेटिना फीचर्स


इस बाइक में बेहतर राइडिंग और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी दिया गया है. वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इस बाइक में 135एमएम हाइड्रोलिक-टेलिस्कोपिक-टाइप फ्रंट फोर्क्स और 110एमएम डुअल स्प्रिंग रियर शॉक एबजॉर्बर दिए गए हैं.


कीमत


नयी प्लेटिना 110 बाइक को एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू जैसे 4 रंगों में पेश किया गया है. इसकी कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है. बजाज की ये नयी BS6 मानक से लैस बाइक, होंडा की CD 110 ड्रीम डीलक्स और हीरो पैशन प्रो से मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें: CNG Car Under 10 Lakh: 10 लाख के बजट में आती हैं ये शानदार लग्जरी सीएनजी कार! जो कंफर्ट के साथ देंगी सस्ता सफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI