Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 के अपडेटेड वेरिएंट की घरेलू बाजार में आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही बाइक की तस्वीरें देखने को मिल गयीं. जिन्हें देखने से इस बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. कंपनी ने इस नई बाइक की डिजाइन और मैकेनिकल बदलाव किये हैं. जिनके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.


डिजाइन में हुए बदलाव


कंपनी की तरफ से अपनी नई बजाज पल्सर 125 के डिजाइन में किये बदलाव में, इसके अपडेटेड अलॉय व्हील डिजाइन भी शामिल है. जिन्हें अब 6-स्पोक की जगह 3-स्पोक डिजाइन दिया गया है. वहीं इसके कलर के बारे में इसकी लॉन्चिंग के समय ठीक से जानकारी मिल सकेगी.


इसमें किये गए मैकेनिकल अपडेट्स की बात करें तो, इसके फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी में भी बदलाव देखने को मिलता है. क्योंकि इसमें पेटकॉक मौजूद नहीं है. जोकि मेन, रिजर्व और ऑफ के बीच तेल के फ्लो को चुनने के लिए कार्बोरेटेड बाइक्स में फ्यूल टैंक के नीचे दिया जाता है. 


इंजन पावर


इसके अलावा, गौर से देखें तो नई बजाज पल्सर 125 में DTS-i बैजिंग देखने को नहीं मिलती. इसका मतलब अब कंपनी नई बाइक में ट्विन स्पार्क प्लग सेटअप नहीं दे रही. इस नई पल्सर से मौजूदा 125cc इंजन वाली पावर मिलने की उम्मीद की जा रही है, जो 10bhp की पावर और 10.8Nm का टार्क देता है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होता है.


फीचर्स


नई पल्सर के मॉडल में ज्यादा बदलाब न करते हुए, मौजूदा मॉडल की तरह ही हो सकती है. इसमें ब्रेक सेटअप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अन्य फीचर्स को बिना ज्यादा बदलाव के ही पेश किया जा सकता है. लेकिन इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बाइक में मौजूद पेट्रोल पर बाइक कितनी दूरी तय कर सकती है, जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.


कीमत और मुकाबला


बजाज इस बाइक की कीमत में मौजूदा कीमत (81,414 रुपये के एक्स-शोरूम) के मुकाबले मामूली सी बढ़ोतरी कर सकती है.


इस नई बाइक का मुकाबला हीरो ग्लैमर कैनवास, होंडा SP125 और TVS रेडर 125 जैसी बाइक्स के साथ होगा.


यह भी पढ़ें- Upcoming Yamaha Bikes: जल्द लॉन्च हो सकती हैं यामाहा की दो बाइक्स, जान लीजिये किन खूबियों से होंगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI