Bajaj Pulsar 250: दिग्गज ऑटो कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपनी नई बजाज पल्सर 250 (Bajaj Pulsar 250) और बजाज पल्सर 250एफ (Bajaj Pulsar 250F) लॉन्च करने जा रही है. कंपनी नई Pulsar 250 को नए इंजन प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी. वहीं पिछले दिनो कंपनी ने नई बाइक्स का टीजर जारी किया था. इन दोनों बाइक्स का लुक और डिजाइन अलग होगा लेकिन इंजन एक ही होगा. आइए जानते हैं इनके बारे में.  


शानदार होगा डिजाइन
Bajaj Pulsar 250 नई एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें हेडलैंप और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई पल्सर में मौजूदा पल्सर 220F मॉडल जैसा डिजाइन दिया गया है. नई पल्सर 250 में कई राइडिंग मोड्स के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुली डिजिटल कंसोल मिलेगा. इसके सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट शामिल मिल सकता है. 


मिलेंगे ये फीचर्स  
नई Bajaj Pulsar 250 में स्प्लिट सीट्स और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ फेयरिंग-माउंटेड रियरव्यू मिरर्स देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि इसमें सेमी-डिजिटल पैनल दिया जा सकता है. ये बाइक वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन, असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस हो सकती है. 


दमदार है इंजन
नई Bajaj Pulsar 250 में सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो कि 26PS पॉवर के साथ 22 NM टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन के साथ एडवांस गियरबॉक्स भी मिल सकता है. इस बाइक का इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो कि पहले के मुकाबले काफी रिफाइन और एफिशिएंट होगा.  


इनसे बाइक्स से होगा मुकाबला
इस नेक्स्ट जनेरेशन Bajaj Pulsar 250 बाइक का भारतीय बाजार में Yamaha FZ25 और Suzuki Gixxer 250 जैसी दमदार बाइक्स के साथ होगा. इन बाइक्स को भारत में खूब पसंद किया जाता है. अब देखना होगा कि ये इन बाइक्स को कैसे टक्कर दे पाती है.


ये भी पढ़ें


सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक बाइक, बुकिंग हुई शुरू


Engine Oil: बाइक या कार के लिए खरीदने जा रहे हैं इंजन ऑयल, जान लें ये जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI