Bentley Continental GT Speed: हाइब्रिड इंजन के साथ आई नई बेंटले कार, महज 3.2 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार
कार निर्माता कंपनी बेंटले ने अपनी नई लग्जरी कार कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड को पेश किया है. यह कार नए हाइब्रिड इंजन के साथ उतारी गई है और ये महज 3.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
Bentley Continental GT Speed: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले ने अपनी नई लग्जरी कार कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड का नया वैरिएंट पेश कर दिया है. इस लग्जरी कार में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी के अनुसार यह कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. यह इस कार का चौथा जनरेशन है. कंपनी ने इस कार में पुराने डब्लू 12 इंजन के स्थान पर एक वी8 हाइब्रिड इंजन प्रदान कराया है.
Bentley Continental GT Speed: पॉवरट्रेन
बेंटले ने नई कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड में डब्लू 12 की जगह पर वी8 हाइब्रिड इंजन दिया है जिसमें पैट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों मौजूद हैं. यह कार कंपनी की अब तक की सबसे ताकतवर कार मानी जा रही है. नई कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड का हाइब्रिड इंजन 771 हॉर्स पावर देता है जो पहले वाले इंजन के मुकाबले 121 हॉर्स पावर ज्यादा है. वहीं इस कार में 335 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी गई है.
Bentley Continental GT Speed: फीचर्स
अब इस नई कार के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस कार में कंपनी ने ऑल-व्हील ड्राइव के साथ ही ऑल-व्हील स्टीयरिंग भी दिया गया है जो चलाने वाले को एक जबरदस्त फील प्रदान करता है. वहीं इस कार में एक नया सस्पेंशन सिस्टम भी मौजूद है. इतना ही नहीं इस नई कार में गोल हेडलैंप दिए गए हैं जिसमें डीआरएल भी मौजूद है. वहीं इस लग्जरी कार में 12 इंच का घूमने वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं. कार में नई टेललाइट और एक नया बम्पर भी दिया गया है जो पुराने कॉन्टिनेंटल के मुकाबले काफी आकर्षक है.
Bentley Continental GT Speed: कीमत
बेंटले की नई कॉन्टिनेंटल जीटी स्पीड कंपनी की बेवसाइट पर आ चुकी है. वहीं भारतीय मार्केट में इस कार के साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. वहीं माना जा रहा है कि बेंटले इस कार की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) तक रख सकती है.