Tips to Buy a New Car: त्योहारी सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर में चमक देखने को मिल रही है, जिसके चलते एक्सपर्ट्स पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बिक्री का अनुमान लगा रहे हैं. ऐसे में अगर आपने भी घर में एक कार लाने के प्लान बना लिया है. तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहतर है. ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
बजट चेक करें
कार खरीदने के लिए किसी भी डीलरशिप में कदम रखने से पहले अपने बजट की स्थिति देख लें. ताकि आप इस बात से पक्के रहें कि, इस बजट तक की कार आप घर ले जा सकतें हैं. बजट में कई चीजें शामिल होती हैं, जिन पर आपको ध्यान देना है. जैसे आप डाउन पेमेंट कितनी करने वाले हैं, कितने का लोन लेना है, आदि.
एक्सचेंज ऑफर चेक करें
अगर आपके पास पहले से के कार है और आप इसे एक्सचेंज कर एक नई कार प्लान कर रहे हैं. तब डीलरशिप से पहले आपको अपनी कार की रीसेल वैल्यू चेक कर लेनी चाहिए. ताकि डीलर की तरफ से ऑफर किये जा रहे एक्सचेंज ऑफर से कंपेयर किया जा सके. साथ नई कार के लिए कितने बजट की जरुरत और पड़ेगी ये भी क्लियर हो सके.
अगर बजट की दिक्कत नहीं है तो कैश पेमेंट करें
अगर बजट से रिलेटेड कोई दिक्कत नहीं है और जिस कार को खरीदना चाहते हैं, उसे फुल कैश पेमेंट पर ले सकते हैं. तब आपको लोन पेमेंट पर लगने वाले व्याज से छुटकारा मिल जायेगा.
कंपेरिजन करें
जब आपके बजट तय हो जाये. उसके बाद अपनी जरुरत के मुताबिक, ऑप्शन के तौर पर कुछ कारों को सेलेक्ट करें और उनका आपसे में कंपेरिजन करें. ताकि अपने लिए एक उन सबमें एक बेस्ट ऑप्शन चुन सकें.
टेस्ट ड्राइव लें
जब आप कार फाइनल कर लें, तब आपके लिए ये बेहद जरुरी हो जाता है. कि आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं. उसकी टेस्ट ड्राइव लें और कोशिश करें कि, कार को हर तरह के रास्ते पर ले जाएं. ताकि आपको कार की परफॉरमेंस का अंदाजा लग जाये. कि ये आपकी जरुरत के हिसाब से फिट बैठ रही है या नहीं.
कीमत के मामले में बेहतर डील करें
आप जिस कार को खरीदना चाहते हैं. अगर आपको लगता हैं कि, उसकी कीमत में और गुंजाइश की संभावना है. तो आपको एक ही डीलर से बात करने की बजाय एक दो और डीलर से भी बात करनी चाहिये.ताकि आप बार्गेनिंग कर बेहतर कीमत पर अपनी पसंद की कार खरीद सकें.
यह भी पढ़ें-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI