New Car Launches in July 2023: इस महीने लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, आप कौन सी खरीदने वाले हैं?
Upcoming Cars in July 2023: इस महीने भारतीय बाजार में मौजूद दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां किआ, हुंडई, मारुति और मर्सिडीज-बेंज अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने जा रहीं हैं.
Car Launching in July 2023: जुलाई में बड़ी तेजी के साथ ये गाड़ियां लॉन्च होने जा रही है, जोकि एक दो नहीं बल्कि चार हैं और चारों ही अपने आप में और अपनी निर्माता कंपनियों के लिए काफी खास हैं. आइये इन पर एक नजर डालते हैं.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ 4 जुलाई को अपनी नई सेल्टोस फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के साथ ही कई सारी चीजों का पीछे छोड़ने वाली है. नई सेल्टोस काफी बदलाव के साथ पेश की जाएगी. जिसमें नया बदला हुआ फ्रंट एंड, नई हेडलैंप्स, लाइटिंग सिग्नेचर के साथ नया रियर लुक और अलॉय व्हील भी मौजूद हैं.
मारुति सुजुकी इन्विक्टो
5 जुलाई को मारुति सुजुकी अपने सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट इन्विक्टो को लॉन्च करने वाली है. इसे स्ट्रांग हाइब्रिड कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया जायेगा और इसकी बिक्री नेक्सा शोरूम के जरिये की जाएगी. इन्विक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के मुकाबले कुछ अलग होगी. ये मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार होगी, जिसमें मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध नहीं होगा.
हुंडई एक्सटर
हुंडई 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर की लॉन्चिंग के साथ ही अपने एसयूवी लाइनअप को बढ़ा लेगी. एक्सटर को वेन्यू से नीचे रखा जायेगा, साथ ही ये कार कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी हो सकती है. हालांकि हुंडई अपनी एक्सटर को कई फीचर्स के साथ लॉन्च करेंगी. जिनमें सनरूफ, डैशकैम के अलावा ज्यादातर फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं. इसके अलावा इसे केवल 1.5l पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा. साथ ही सीएनजी वेरिएंट भी मिलेगा.
मर्सिडीज-बेंज जीएलसी
ये लग्जरी कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है और इसका न्यू जेनेरेशन मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके डाइमेंशन और स्टाइलिंग में बदलाव किया गया है, जिससे इसमें अब ज्यादा स्पेस है. इसमें सी-क्लास की तरह ही डीजल और पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. वहीं इसके केबिन को और ज्यादा लग्जरी बनाने के लिए और ज्यादा टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है.