New Cars of 2022: साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिहाज से बहुत अच्छा रहा. एक और इस साल कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर हर प्राइस रेंज में एक से बढ़कर एक कई नई कारें लॉन्च हुईं और कई कारों में बड़े अपडेट्स भी देखने को मिले. आज हम बात करने वाले हैं 5 ऐसी कारों के बारे में जो 10 लाख रुपये से कम कीमत पर इस साल लॉन्च हुई हैं. साथ ही इनमें ढेर सारे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट. 


मारूति सुजुकी बलेनो


इस साल मारुति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है. इसका 1.2L पेट्रोल इंजन 90PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है. 


हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट 


हुंडई वेन्यू भी इस साल अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च हुई. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 83PS और 114Nm, 120 PS और 172 Nm और 100PS और 240Nm का आउटपुट देते हैं. इस कार में कूल्ड ग्लोवबॉक्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सनरूफ वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है.  


टोयोटा ग्लैंजा


टोयोटा ने मारूति बलेनो पर बेस्ड अपनी ग्लैंजा को अपडेट किया है. इसमें सभी फीचर्स और खासियत बलेनो जैसे ही हैं. यह कार CNG पर 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.  इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.59 लाख रुपये है. 


सिट्रोएन सी3


फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉएन अपनी एक हैचबैक कार C3 को लॉन्च किया. इसका लुक कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा है. इसमें हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.88 लाख रुपये है.


मारूति ब्रेजा


मारुति ने अपनी ब्रेजा को भी इस साल अपडेट किया है. इससे विटारा बैज को हटा दिया गया है. इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 103PS और 137 Nm का आउटपुट देता है. इस कार में सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 4 स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- इस साल लॉन्च हुए ये बेहद शानदार स्कूटर्स, इलेक्ट्रिक से लेकर पेट्रोल मॉडल भी हैं शामिल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI