आने वाली है नई Celerio 2021, मिलेगा ज्यादा पावरफुल इंजन और शानदार इंटीरियर
जल्द ही मारुति अपनी लेटेस्ट और दमदार हैचबैक कार सिलेरियो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है. नई सेलेरियो में दमदार इंजन, इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कई बदलाव नजर आएंगे.
![आने वाली है नई Celerio 2021, मिलेगा ज्यादा पावरफुल इंजन और शानदार इंटीरियर New Celerio 2021 to come will get more powerful engine and luxurious interior आने वाली है नई Celerio 2021, मिलेगा ज्यादा पावरफुल इंजन और शानदार इंटीरियर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16040446/celerio-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने सबसे फेमस मॉडल्स Alto, Celerio और Vitara Brezza का न्यू जेनरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी सबसे पहले मारुति सुजुकी सेलेरियो का अपडेटेड वर्जन सिलेरियो न्यू-जेनरेशन लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि मई 2021 में मारुति इस हैचबैक कार के ऑल-न्यू मॉडल को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने नई सेलेरियो के इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए हैं. ये कार अब ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आ रही है. बात करें मारुति सेलेरियो के मुकाबले की तो हाल ही में लॉन्च हुई टाटा टियागो 2021 से इसकी टक्कर हो सकती है. जानते हैं कितनी पावरफुल होगी नई सेलेरियो.
नेक्स्ट-जेनरेशन सेलेरियो में खास- मारुति सुजुकी ने अपनी नई कारों में जिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है, नई सिलेरियो में भी उसी नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है. नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो को 'YNC' कोडनेम दिया गया है. आने वाली सिलेरियो के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. आपको इस कार में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनों को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया गया है.
लुक, डिजाइन और नए फीचर्स- बात करें नई सिलेरियो के लुक और डिजाइन की तो आपको इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे. कार में डुअल फ्रंट एयरबैग प्रोटेक्शन और सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. सिलेरियो में सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. एक्सटीरियर में भी कई बदलाव करते हुए छोटे फ्रंट ग्रिल और एयर डैम, हलोजन हेडलैंप, टेललैंप्स, दरवाजे के नए हैंडल और रियर बंपर्स को अपडेट किया गया है. आपको नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो में ज्यादा स्पेस और ऊंचाई मिलेगी.
नेक्स्ट जेनरेशन सिलेरियो का इंजन और कीमत- बात करें नई सेलेरियो के इंजन की तो ये पहले से ज्यादा पावरफुल होगा. आपको इस कार में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें पहला 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 83 bhp का पावर जेनरेट करता है. वहीं दूसरा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 68 bhp का पावर जेनरेट करता है. नई सिलेरियो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ आएगी. जिसमें एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है. पुराने मॉडल की कीमत 4.41 लाख से लेकर 5.68 लाख तक है लेकिन नई सेलेरियो की कीमत बढ़ सकती है.
बात करें नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो के मुकाबले की तो टाटा की नई टियागो लिमिटेड एडिशन इसे टक्कर दे सकती है. ये कार अभी हाल में लॉन्च हुई है. हैचबैक सेगमेंट में टियागो को लोग काफी पसंद करते हैं. सेफ्टी के मामले में टियागो काफी शानदार कार है. Tata Tiago Limited Edition की एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये है. आपको टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन में 14-इंच के बोल्ड ब्लैक अलॉय व्हील्स और 5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा. इसके अलावा 3D नेविगेशन, इमेज और वीडियो प्लेबैक, रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉयस कमांड रिकग्निशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)