Citroen C3 Aircross SUV 2023: फ़्रांसिसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी नयी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च कर दिया. जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये एसयूवी घरेलू ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए, 90 फीसद लोकलाइज्ड है. ताकि उनकी जरूरतों पर खरा उतर सके.


अक्टूबर 2023 में खरीदकर 2024 में पेमेंट करें


कंपनी 31 अक्टूबर तक लोन पर इसकी खरीद करने वाले ग्राहकों को इसकी ईएमआई  की शुरुआत 2024 से करने का ऑफर भी दे रही है. ताकि फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसे घर ले जा सकें.




इंश्योरेंस में ऑफर कर रही खास सुविधा


अपनी नई सिट्रोएन सी3 की लॉन्चिंग के साथ ही, अपनी इंश्योरेंस पार्टनर कंपनी के साथ मिलकर कस्टमर को ध्यान में रखकर दो इंश्योरेंस ऐड ऑन ऑफर कर रही है. जिसमें पहला ग्राहक को इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट, एक्सीडेंटल हॉस्पीटलजेशन और एम्बुलेंस के लिए कम्प्लीट कवर करेगा और दूसर ईएमआई प्रोटेक्टर कवर, जिसमें ग्राहक को 1-6 महीने तक के लिए बेनिफिट मिल सकता है. अगर अगर बीमा होने पर कार किसी रिपेरिंग के लिए जाती है.


स्टैंडर्ड वारंटी


सिट्रोएन अपने ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए, अपनी एसयूवी पर स्टैंडर्ड वारंटी भी ऑफर कर रही है. जोकि 40,000 किमी या 2 साल (जो भी पहले) के लिए, साथ ही 12 महीनों या 10000 किमी तक के लिए 24*7 रोड साइड असिस्टेंस भी ऑफर कर रही है.




डोर स्टेप डिलीवरी


सिट्रोएन अपनी इस एसयूवी को लॉन्च करने के साथ ही, इस कार को खरीदने के लिए ऑनलाइन खरीदने की भी सुविधा दे रही है. ग्राहक इसे डायरेक्ट फैक्ट्री से ऑनलाइन सकते हैं, जिसकी डिलीवरी घर पर ही दी जाएगी.


नई सिट्रोएन सी3 खास फीचर्स-


सिट्रोएन की ये नई एसयूवी 4,323 mm लंबाई के साथ एक मिड साइज एसयूवी है, जो एक टफ, एक्सप्रेसिव डिजाइन के साथ कॉन्फिडेंस को बढ़ाती है. जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए मिलता है. ये एसयूवी 7 सीटर है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट है. साथ ही मजबूत बंपर और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे जरुरत पड़ने पर उबड़ खाबड़ सड़कों पर चलने में मदद करता है, जबकि इस पर व्हील-आर्क क्लैडिंग, साइड सिल क्लैडिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट जैसे सेफ्टी एलिमेंट साफ़ नजर आते हैं. साथ ही रूफ रेल और रियर स्पॉयलर इसे और भी जयदा ऐरोडायनामिक बनाने का काम करते हैं.


इंजन


सिट्रोएन में 1.2L जेन III टर्बो प्योरटेक 110 इंजन मौजूद है, जो 5500 rpm पर 110ps की मैक्सिमम पावर और 1750 rpm पर 190Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. 




सेफ्टी फीचर्स


सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को एडवांस्ड टेक सूट से लैस किया गया है, जिसमें ऑटो स्टॉप/स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं.


केबिन फीचर्स


इसमें इंटीरियर फीचर के तौर पर एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, वायरलेस मिररिंग वाला 26 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. इसके अलावा इसमें एसयूवी में माई सिट्रोएन कनेक्ट ऐप फीचर भी है, जो डोर लॉक/अनलॉक, पोजिशनिंग लैंप ऑन/ऑफ और इमोबिलाइजेशन के लिए रिमोट ऑपरेशंस के साथ 38 स्मार्ट फीचर्स प्रदान करता है. 


यह भी पढ़ें - सिंगापुर में कार खरदीने की परमिशन के लिए चुकाने होगी इतनी कीमत, जितने में आ जाएगी फॉर्च्यूनर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI