New Royal Enfield Bike: चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में अपने अगले प्रोडक्ट के रूप में हिमालयन 450 को लॉन्च करेगी. इस बाइक बाइक को टेस्टिंग के दौरान कवर से ढके हुए बहुत बार देखा जा चुका है, लेकिन हाल ही में इसकी स्पष्ट तस्वीरों को कैमरे में कैद किया गया है. इन तस्वीरों में यह बाइक अपने प्रोडक्शन मॉडल के रूप में तैयार दिख रही है. नई स्पाई तस्वीरें ऑस्ट्रिया से सामने आईं हैं जहां इस बाइक के अंतिम दौर की टेस्टिंग की जा रही है.


फीचर्स


हाल ही में स्पॉट किए गए टेस्टिंग मॉडल को हरी पट्टियों के साथ ब्लैक कलर में देखा गया है. साथ ही इसके एक्सेसरीज लाइट्स, पैनियर माउंट्स के साथ साइड पैनियर्स और एक टॉप बॉक्स जैसी एक्सेसरीज को भी देखा गया है. इसमें एक बल्ब शेप्ड फ्यूल टैंक दिया गया है, जो मौजूदा हिमालयन से बड़ा दिखाई देता है. साथ ही इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्यूल पर्पज ट्यूब्ड टायर्स के साथ वायर-स्पोक व्हील्स और डुअल-चैनल ABS, राइड मोड्स और राइड-बाय-वायर भी मिल सकता है.


डिजाइन


रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में थ्री-इन-वन टेललैंप सेटअप सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिल सकते हैं. इसके दो एलईडी फ्लैशर्स, टर्न सिग्नल, इंडिकेटर्स और ब्रेक लाइट के रूप में कार्य करते हैं, जैसा कि बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर में देखने को मिलता है. यह ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और यूएसडी फ्रंट फोर्क्स साथ आने वाली पहली रॉयल एनफील्ड बाइक भी होगी.


पावरट्रेन 


इसके अलावा हिमालयन 450, रॉयल एनफील्ड का पहला मॉडल होगा जिसमें एक नया 450cc सिंगल-सिलेंडर मिलेगा, यह इंजन 35bhp-40bhp के करीब पॉवर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. 


किससे होगा मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से होगा, जिसमें एक 373.27cc का इंजन मिलता है, जो 42.9 पीएस की पॉवर जेनरेट करता है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.97 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- 19 जून से शुरू होगी मारुति की नई प्रीमियम एमपीवी की बुकिंग, अगले महीने होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI