Hyundai Alcazar के नाम से लॉन्च हो सकती है नई क्रेटा, जानें- भारत में कब देगी दस्तक?
हुंडई मोटर ने भारत में Alcazar नाम के लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल किया है. माना जरा है कि क्रेटा को Alcazar के नाम से लॉन्च किया जाएगा. पहले इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद ये कार भारत में दस्तक देगी.
नई दिल्ली: हुंडई की सबसे पॉपुलर कारों में से एक हुंडी क्रेटा की सात सीटर वर्जन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. जल्द ही ये नई क्रेटा लॉन्च की जा सकती है. माना जा रहा है कि फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा और भारत में ये कार अगले साल की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है.
नई क्रेटा में ये हो सकते हैं फीचर्स
हुंडई क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान कोरिया में देखा गया. इस कार में पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया है. इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम टच के साथ लॉन्च किया जाएगा. क्रेटा में 5 सीटर मॉडल जैसे अलॉय वील्ज दिए गए हैं. इस कार के प्रॉडक्शन मॉडल में पहले से बड़े 17 इंच क्लीन सिल्वर अलॉय वील्ज दिए गए हैं.
नए नाम से देगी दस्तक
हुंडई की इस सात सीटर कार को भारत में Hyundai Alcazar नाम से लॉन्च किया जा सकता है. हुंडई मोटर ने भारत में Alcazar नाम के लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन फाइल किया है. माना जरा है कि क्रेटा को Alcazar के नाम से लॉन्च किया जाएगा.
हुंडई क्रेटा का इन कारों से होगा मुकाबला
लॉन्च के बाद हुंडई क्रेटा का भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV500, टाटा ग्रैविटस और MG हेक्टर प्लस जैसी एसयूवी कारों से मुकाबला होगा.ये मुकाबला इसलिए भी कड़ा होगा क्योंकि भारत में क्रेटा का तगड़ा क्रेज है. वहीं Hyundai Creta की काफी टाइम से टेस्टिंग चल रही है.
इस साल लॉन्च हुई थी हुंडई क्रेटा 2020
बता दें कि कंपनी ने इस साल मार्च में क्रेटा का नया मॉडल लॉन्च किया था. नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं. 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं. टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
ये भी पढ़ें
भारत में अगले महीने आ सकती है होंडा की सुपर हैचबैक कार, इन कारों से होगा मुकाबला Hyundai की इस नई कार के लिए करना होगा अभी इंतजार, मारुति की इस कार को देगी चुनौती