EMotorad ने लॉन्च की दो नई अल्ट्रा प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत से लेकर खासियत तक
डेजर्ट ईगल इलेक्ट्रिक बाइक में 120 mm ट्रैवल फोर्क मिलता है, जो 250W मिड-ड्राइव मोटर के साथ लाया गया है. यह सेटअप 120Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसे एक बेहद मजबूत एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है.
![EMotorad ने लॉन्च की दो नई अल्ट्रा प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत से लेकर खासियत तक New Electric Bikes EMotorad launch two new cycle type electric bike in India EMotorad ने लॉन्च की दो नई अल्ट्रा प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत से लेकर खासियत तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/f38a2def192ea555655e98d8b01edc1e1674306097253456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
EMotorad New Bike: पुणे की स्टार्टअप इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी EMotorad ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई ई बाइक को लॉन्च कर दिया है. जिसमें प्रीमियम और अफोर्डेबल दोनों ही रेंज शामिल हैं. इस दोनों मॉडल्स का लुक एक साइकिल की तरह है. इसलिए इन्हें इलेक्ट्रिक साइकिल भी कहा जा सकता है. लेकिन ग्लोबल मार्केट में ऐसे मॉडल्स इलेक्ट्रिक साइकिल के रूप में ही जाने जाते हैं. इन नई ई बाइक में अल्ट्रा-प्रीमियम डेजर्ट ईगल और नाइटहॉक जैसे मॉडल्स शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी ने X-Factor रेंज में X1, X2 और X3 को भी लॉन्च किया है.
ट्रैफिक में भी कर सकते हैं सफर
EMotorad ने इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम जैसे अधिक ट्रैफिक वाले शहरों की स्थिति में ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों की सहूलियत के लिए बनाया है, जिसकी मदद से लोग अधिक ट्रैफिक में आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
कितनी है कीमत?
EMotorad के इन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतें काफी अधिक हैं. कंपनी ने डेजर्ट ईगल मॉडल को 4,75,000 रुपये और नाइटहॉक को 5,00,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस कीमत में एक बेस वैरिएंट छोटी कार भी खरीदी जा सकती है. भारत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की शुरुआती एक्स शोरूम 1.25 लाख रुपये के आसपास है. कंपनी के नए लॉन्च मॉडल्स X1, X2 और X3 की कीमत क्रमशः 24,999 रुपये, 27,999 रुपये और 32,999 रुपये है.
कैसा है पावरट्रेन?
डेजर्ट ईगल इलेक्ट्रिक बाइक में 120 mm ट्रैवल फोर्क मिलता है, जो 250W मिड-ड्राइव मोटर के साथ लाया गया है. यह सेटअप 120 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसे एक बेहद मजबूत एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें 17.5 Ah के फ्रेम-इंडिग्रेटेड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, SRAM शिफ्टिंग और प्रोवेन मोशन कंट्रोल डैम्पर दिया गया है.
जबकि टॉप-एंड मॉडल नाइटहॉक में भी समान बैटरी पैक दिया गया है, लेकिन इसमें 150 mm ट्रैवल फोर्क के साथ 250W का बाफंग मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है. यह सेटअप 120 Nm का टॉर्क जेनरेट प्रोड्यूस किया गया है. इस बाइक में टेक्ट्रो डिस्क ब्रेक, चौड़े टायर और Sram शिफ्टिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस में बेहतर कौन? देखें फुल कंपेरिजन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)