New Electric Car : चीन में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इसी बीच एक नई छोटी इलेक्ट्रिक कार की खूब चर्चा हो रही है. यह कार है बेस्ट्यून ब्रांड की शाओमा (Xiaoma), जो पिछले साल लॉन्च की गई थी. इस कार की खास बात यह है कि यह सिंगल चार्ज पर 1200 km तक चल सकती है और इसकी कीमत 30,000 से 50,000 युआन (करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपए) के बीच है.
बेस्ट्यून शाओमा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
बेस्ट्यून शाओमा को अप्रैल 2023 में शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया था. इसके हार्डटॉप और कन्वर्टिबल दोनों वेरिएंट्स प्रस्तुत किए गए थे. इस कार में 7-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, और डैशबोर्ड पर बेहतरीन डुअल-टोन थीम दी गई है. यह कार एयरोडायनामिक व्हील्स का उपयोग करती है, जो रेंज को बढ़ाने में सहायक होते हैं.
फीचर्स और प्लेटफॉर्म
बेस्ट्यून शाओमा FME प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो ईवी और रेंज एक्सटेंडर के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इससे पहले, NAT नाम की राइड-हेलिंग ईवी को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था. FME प्लेटफॉर्म में A1 और A2 नामक दो सब-प्लेटफॉर्म हैं. A1 सब-प्लेटफॉर्म उन कारों के लिए है जिनका व्हीलबेस 2700-2850 mm है, जबकि A2 का उपयोग 2700-3000 mm व्हीलबेस वाली कारों के लिए किया जाता है. इस प्लेटफॉर्म का 800 V आर्किटेक्चर रेंज को बढ़ाने में मदद करता है.
पावर और सेफ्टी
शाओमा को पावर देने के लिए 20kW की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो रियर शाफ्ट पर स्थित है. इसमें उपयोग की गई बैटरी एक लिथियम-आयरन फॉस्फेट (LFP) यूनिट है, जिसे गोशन और REPT के जरिए सप्लाई किया जाता है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बेस्ट्यून शाओमा में ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है. यह कार 3-डोर के साथ आती है और इसके आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 3000mm, चौड़ाई 1510mm और ऊंचाई 1630mm है. इसका व्हीलबेस 1953mm है.
भारतीय बाजार में कब होगी लॉन्च?
बेस्ट्यून शाओमा को भारतीय बाजार में भी लाने की उम्मीद है, जहां इसका मुकाबला टाटा टियागो EV और MG कॉमेट EV से होगा. चीन में माइक्रो इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी ज्यादा है, और बेस्ट्यून शाओमा इस सेगमेंट में अपनी खास जगह बना सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग का भारतीय जंता को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि यह एक किफायती मूल्य पर लंबी रेंज की पेशकश है.
ये भी पढ़ें:-
यूं ही नहीं PM और राष्ट्रपति की कार है इतनी सेफ, बुलेटप्रूफ बनाने के लिए होते हैं ये जतन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI