Executive Electric Bus: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब लोग पैट्रोल और डीजल की कीमत से बचने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे हैं. लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट आज भी डीजल पर ही चल रहा है. हालांकि कई जगहों पर इलेक्ट्रिक बस आ चुकी हैं. लेकिन अभी भी एक बड़ा हिस्सा डीजल बसों और ऑटो पर भी निर्भर है. हालही में दिल्ली में नितिन गडकरी ने ऐसा ऐलान कर दिया है जिसके बाद से जल्द ही दिल्ली से जयपुर, दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से चंड़ीगढ़ तक फ्लाइट बंद हो जाएगी.


क्या है कारण


दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) जल्द ही देश में ऐसी बसों का संचालन करने वाले हैं जिन्हें इलेक्ट्रिक से चलाया जाएगा. वहीं यह एक 132 सीटर बसें होंगी जो करीब 2 या तीन बसों को मिलाकर बनाई जाएंगी.




नितिन गड़करी ने कहा कि देश में तेजी से हाइवे बनाए जा रहे हैं जिसके बाद से लोग अब फ्लाइट लेना बंद कर देंगे. इसके अलावा दिल्ली से जयपुर तक ऐसा हाइवे तैयार हो रहा है जिससे लोग अब महज 2 घंटों में दिल्ली से जयपुर तक जा सकेंगे. जिसके बाद से फ्लाइट की जरुरत ही खत्म हो जाएगी.


आएंगी नई बसें


नितिन गड़करी ने कहा कि उन्होंने टाटा मोटर्स ने यूरोप में चेकोस्लोवाकिया में स्कोडा के साथ बॉंड साइन किया है जिसके बाद दोनों मिलकर देश के लिए 132 सीटर बसें तैयार करेंगे जिन्हें एक बार चार्ज पर करीब 40 किमी तक चलाया जा सकेगा. इसके अलावा इन बसों में कई बेहतरीन फीचर्स और सुविधाएं लोगों को प्रदान कराई जाएंगी. यह बसें इलेक्ट्रिक तारों के जरिए चलाई जाएंगी.


35 रुपये प्रति किलोमीटर खर्चा


नितिन गड़करी के अनुसार इन बसों के आने के बाद लोगों का पब्लिक ट्रांसपोर्ट का खर्चा काफी कम हो जाएगा. इन्होंने बताया कि डीजल बसों का खर्चा 115 रुपये प्रति किलोमीटर आता है. वहीं इलेक्ट्रिक बसों का खर्चा 60 रुपये प्रति किलोमीटर होता है. लेकिन इन बसों का प्रति किलोमीटर खर्चा महज 35 रुपये है.


मिलेंगी कई सुविधाएं


इन बसों में कई बेहतरीन और आधुनिक सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जाएंगी. नितिन गड़करी के अनुसार इन बसों में बड़ी और गद्देदार सीटें होंगी. साथ ही इसमें एसी, सीट के सामने लैपटॉप रखने के लिए स्पेस भी प्रदान कराया जाएगा. साथ ही फ्लाइट के जैसे ही इन बसों में लोगों के लिए बस होस्टेस मौजूद होंगी जो लोगों को चाय, कॉफी इत्यादि प्रदान कराएंगी.


वहीं इन बसों में टिकट के स्थान पर कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा. इतना ही नहीं इन बसों का किराया डीजल बसों के मुकाबले 30 फीसदी तक कम होगा. नितिन गड़करी ने दावा किया है कि 2025 जनवरी तक दिल्ली से जयपुर, चंड़ीगढ़ और देहरादून तक कोई फ्लाइट नहीं रह जाएंगी.


यह भी पढ़ें: Bike Tyre: बाइक में पिछला पहिया क्यों होता है चौड़ा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI