(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ford Ranger: टोयोटा हिलक्स को टक्कर देने आ रही है फोर्ड रेंजर, भारत में हुई स्पॉट
फोर्ड मोटर कंपनी के 2025 में भारतीय बाजार में एंडेवर 3-रो एसयूवी को पेश करने की संभावना है. इसके अलावा इसमें रेंजर पिकअप भी पेश कर सकती है.
Ford Motors: पहले से ही जानकारी है कि फोर्ड मोटर कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय ऑटो उद्योग में फिर से एंट्री करने कि तैयारी कर रही है. कंपनी ने JSW ग्रुप के साथ अपने चेन्नई स्थित प्लांट की बिक्री को रद्द कर दिया था. अब फोर्ड ने नए एंडेवर और मैक-ई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए ट्रेडमार्क दायर किया है. इसके अलावा, एक नई मिड साइज एसयूवी का डिजाइन पेटेंट भी इंटरनेट पर लीक हो गया है. इसके अलावा फोर्ड एंडेवर और नई रेंजर को भारत में एक फ्लैटबेड ट्रक पर देखा गया है.
चेन्नई में हुई स्पॉट
न्यू जेनरेशन की फोर्ड रेंजर पिकअप को चेन्नई के बाहरी इलाके में नई एंडेवर के साथ देखा गया है. इस एंडेवर को कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फोर्ड एवरेस्ट एसयूवी के नाम से बेचा जाता है. नई रेंजर और एंडेवर में लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस, डिज़ाइन हाइलाइट्स और इंटीरियर सहित कई कंपोनेंट्स मिलते हैं.
डिजाइन
फोर्ड रेंजर पिकअप सीधे तौर पर टोयोटा हिलक्स, इसुजु डी-मैक्स, फॉक्सवैगन अमारोक और शेवरले कोलोराडो को टक्कर देती है. ऑनगोइंग जेनरेशन फोर्ड रेंजर को नवंबर 2021 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. इसके स्टाइल की बात करें, यह एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल के साथ आता है, जिसके किनारे सी-शेप के एलईडी हेडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी टेल-लाइट और टेलगेट पर उभरी हुई रेंजर बैज़िंग है.
फोर्ड रेंजर पॉवरट्रेन
फोर्ड रेंजर कई पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर वी6 डीजल और 2.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है. इसमें एक रैप्टर परफॉर्मेंस वेरिएंट भी मिलता है, जिसमें 288bhp, 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन है. लो-स्पेक वेरिएंट 5-स्पीड या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जबकि हाई ट्रिम 10-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. रैप्टर में एक बेहतर चेसिस, ऑफ-रोड गियर और मजबूत डिजाइन एलिमेंट्स मिलते हैं.
अगले साल आएगी नई एसयूवी
फोर्ड मोटर कंपनी के 2025 में भारतीय बाजार में एंडेवर 3-रो एसयूवी को पेश करने की संभावना है. इसके अलावा इसमें रेंजर पिकअप भी पेश कर सकती है, क्योंकि इसमें एंडेवर के कई एलिमेंट्स शामिल हैं. इसे टोयोटा हिलक्स और इसुजु की डी-मैक्स जैसे वाहनों को टक्कर देने के लिए पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -