Maruti Suzuki Swift: नई सुजुकी स्विफ्ट को जापान में मिली 4 स्टार NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग, अगले महीने भारत में होगी लॉन्च
न्यू जेनरेशन स्विफ्ट कुछ ही दिनों में भारत में लॉन्च होने वाली है, जबकि भारत स्पेक मॉडल के बारे में अधिक जानकारी इसके भारत लॉन्च डेट के करीब आने पर सामने आएगी जो कि मई 2024 में है.
![Maruti Suzuki Swift: नई सुजुकी स्विफ्ट को जापान में मिली 4 स्टार NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग, अगले महीने भारत में होगी लॉन्च New Gen Suzuki Swift scored 4 star in NCAP crash testing in Japan Maruti Suzuki Swift: नई सुजुकी स्विफ्ट को जापान में मिली 4 स्टार NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग, अगले महीने भारत में होगी लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/83cd23df17174e40cef47426a93e30d61713585237977456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suzuki Swift NCAP Testing: नई सुजुकी स्विफ्ट भारत में आने वाली सबसे ज्यादा इंतजार वाली नई कारों में से एक है, और अब इसके ग्लोबल मॉडल ने जापान में 4 स्टार NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग प्राप्त किया है. जापान में न्यू जेनरेशन स्विफ्ट पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह क्रैश टेस्ट रेटिंग जापानी स्पेक स्विफ्ट के लिए है. कार ने कुल 197 अंकों में से 117.80 अंक प्राप्त किए हैं.
कितना मिला स्कोर
जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध नई स्विफ्ट ADAS फीचर्स के साथ भी आती है, जिसने इस कार को ज्यादा स्कोर को प्राप्त करने में भी मदद की है. फ्रंट फुल रैप कोलिशन टेस्ट के लिए इसने 4 स्टार (ड्राइवर सीट) स्कोर किए, जबकि साइड कोलिशन टेस्ट (ड्राइवर की सीट), नेक इंजरी प्रोटेक्शन रियर-एंड कोलिशन परफॉर्मेंस टेस्ट (ड्राइवर की सीट) और अन्य में इसने पूरे 5 स्टार स्कोर किए. कार ने ऑफसेट फ्रंटल कोलिशन टेस्ट (रियर पैसेंजर सीट) में 3 स्टार और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर (PSBR) टेस्ट में 4 स्टार स्कोर किए. हालांकि यह स्कोर जापानी स्पेक मॉडल के लिए है और भारत स्पेक स्विफ्ट के कंपोनेंट और कुछ फीचर्स में बदलाव मिल सकते हैं.
नए इंजन के साथ अधिक फीचर्स
ऐसा कहा जा रहा है कि, जापानी बाजार स्पेक स्विफ्ट के लिए 4 स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग काफी प्रभावशाली है और हमारे बाजार के लिए उम्मीदों के लिए अच्छा संकेत है, भले ही स्पेक अलग हो सकता है. स्विफ्ट अगले महीने भारत में आ रही है और इसे ज्यादा माइलेज के लिए नए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसमें 6 एयरबैग, ज्यादा कनेक्टेड कार तकनीक जैसे ढेर सारे फीचर्स के साथ नया इंटीरियर मिलेगा.
भारत स्पेक न्यू जेन स्विफ्ट
न्यू जेनरेशन स्विफ्ट कुछ ही दिनों में भारत में लॉन्च होने वाली है, जबकि भारत स्पेक मॉडल के बारे में अधिक जानकारी इसके भारत लॉन्च डेट के करीब आने पर सामने आएगी जो कि मई 2024 में है. यदि कार को टेस्ट के लिए पेश किया जाता है तो भारत में इस क्रैश टेस्ट को भारत एनसीएपी के जरिए टेस्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -
जल्द लॉन्च होने वाली है हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट, भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है मौजूदा मॉडल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)