(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kia Carnival: भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई किआ कार्निवल, इस साल के अंत तक होगी लॉन्च
पहले इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन को हटाने की अफवाहें थीं. लेकिन इसे बरकरार रखा जाएगा. 197 बीएचपी और 440 एनएम आऊटपुट के साथ यह इंजन 8-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लैस होगी.
2024 Kia Carnival: भारत की सबसे किफायती प्रीमियम मिनीवैन नई किआ कार्निवल 2024 के अंत तक बाजार में आ जाएगी. इसकी लंबाई 5.1 मीटर से ज्यादा है और इसका डिजाइन एसयूवी से प्रेरित है. फोर्थ जेनरेशन कार्निवल को भारत में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके 2024 के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है.
EV9 से इंस्पायर्ड है डिजाइन
भारत में फोर्थ जेनरेशन किआ कार्निवल की टेस्टिंग चल रही है. किआ इस महीने के अंत तक सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है. जबकि सेल्टोस फेसलिफ्ट को कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था. मिड लाइफ अपडेट के साथ नई कैरेंस भी बाजार में आने वाली है. सोनेट के बाद कार्निवल किआ के लिए अगला लॉन्च होगा. किआ की वेबसाइट से मौजूदा कार्निवल को हटा दिया गया है. किआ 2020 से भारत में थर्ड जेनरेशन कार्निवल की बिक्री कर रही है. जबकि फोर्थ जेनरेशन बेच कार्निवल उसी वर्ष कई बाजारों में बिक्री के लिए आ गई थी. नई कार्निवल EV9-इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आएगी.
डिजाइन और फीचर्स
2023 ऑटो एक्सपो में प्री-फेसलिफ़्टेड फोर्थ जेनरेशन कार्निवल को पेश किया था. कंपनी इसे 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च करने वाली है. इसमें एक मिनीवैन डिजाइन से अलग एक एसयूवी से इंस्पायर्ड डिजाइन मिलेगा. जैसा कि टेस्टिंग मॉडल से संकेत मिलता है कि इसमें किआ के फ्लैगशिप EV9 से इंस्पायर्ड एक नया फ्रंट फेसिया और पिछला भाग है. इसमें आगे और पीछे बडे़ और ज्यादा स्पष्ट एलईडी सिग्नेचर के साथ-साथ नई वर्टिकल हेडलाइट्स काफी आकर्षक हैं. नई कार्निवल में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, शानदार इंटीरियर्स और ढेर सारे अन्य फीचर्स मिलेंगे. अन्य मुख्य फीचर्स में डबल-ग्लेज वाले विंडोज, होराइजेंटल 10.2-इंच डिस्प्ले, शानदार डैशबोर्ड, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल आईआरवीएम, मसाज सीटें और मैन्युअल एडजस्टेबल सेकेंड रो रिक्लाइनर सीटें हैं. भारत में लॉन्च होने पर इसमें मल्टीपल सीटिंग लेआउट भी मिलेंगे. अंदर एक बड़ी जगह और एक प्रीमियम लिमोज़ीन जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा. पिछले मॉडल को भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है क्योंकि यह स्लाइडिंग डोर्स वाला सबसे कम खर्चीली मिनीवैन/एमपीवी है. यह ज्यादा महंगी टोयोटा वेलफायर, लेक्सस एलएम और मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास को टक्कर देती है.
पावरट्रेन और कीमत
पहले इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन को हटाने की अफवाहें थीं. लेकिन इसे बरकरार रखा जाएगा. 197 बीएचपी और 440 एनएम आऊटपुट के साथ यह इंजन 8-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लैस होगी. एसयूवी स्टाइल, बड़े स्पेस, बेहतर कंफर्ट के साथ, कार्निवल वर्तमान में वीआईपी ऑटोमोबाइल में गिनी जाने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर के समान लोकप्रिय है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 30 लाख से 35 लाख रुपये हो सकती है.