New Generation Mercedes GLC: मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपनी न्यू जेनरेशन जीएलसी एसयूवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस एसयूवी की लॉन्चिंग कुछ ही हफ्तों में होने के आसार हैं. पूरी तरह से कवर्ड इस कार के टेस्टिंग मॉडल के कुछ स्पाई तस्वीरों से इसमें किए गए कुछ बदलाव नजर आते हैं. 


डिजाइन और इंटीरियर


न्यू जेनरेशन जीएलसी नए एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ बड़ी और अधिक लग्ज़री है. नए फ्रंट-एंड और ग्रिल के साथ इसके एक्सटीरियर में एक शार्प लुक मिलता है, साथ ही इसकी रियर स्टाइलिंग भी काफी स्मूद है. यह ज्यादा लंबी, अधिक प्रीमियम और नई पीढ़ी की मर्सिडीज डिजाइन लैंग्वेज से काफी से मिलती जुलती है. इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं, इसमें पोर्ट्रेट टचस्क्रीन के साथ एक नया रूप दिया गया है, जैसा कि प्रमुख एस-क्लास सहित अन्य कई नई मर्सिडीज कारों में देखा गया है. इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. नई सी-क्लास की तरह ही इसका इंटीरियर भी टेक्नोलॉजी से भरपूर और क्लासी है. रियर सीट पर भी लेगरूम साइज को और बढ़ाया गया है. साथ ही बूट स्पेस भी पहले से बड़ा है.



पावरट्रेन और लॉन्च


इसके इंजन विकल्पों में एक स्टैंडर्ड 9-स्पीड ऑटोमेटिक और 4मैटिक के साथ एक 2.0 लीटर पेट्रोल और एक 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा. दोनों इंजनों में 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर मोटर दिया गया है. जीएलसी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मर्सिडीज-बेंज एसयूवी रही है और नए वर्जन से इसकी लोकप्रियता में और वृद्धि होने की उम्मीद है. यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में भी कंपनी के लिए बेस्ट सेलर रही है. इसलिए यह नई एसयूवी भारत के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. इसकी कीमत पहले से कुछ अधिक होने की उम्मीद है, लेकिन इसमें कीमत के लिहाज से कई बड़े बदलाव भी किए जाएंगे. हम अगले कुछ हफ्तों में इसके बारे में और अधिक डिटेल्स सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं. इसके अलावा मर्सिडीज-बेंज कुछ दिनों में नई पीढ़ी के एसएल रोडस्टर को लॉन्च करेगी, हालांकि बिक्री के लिहाज से नई जेनरेशन की जीएलसी कंपनी के लिए बड़ी लॉन्चिंग हो सकती है.



यह भी पढ़ें :- भारत में बनेगी कीवे एसआर 125 और एसआर 250, इस साल के अंत तक शुरू होगा उत्पादन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI