Renault Duster: इस साल की शुरुआत में, रेनॉ-निसान ज्वाइंट वेंचर ने भारत में छह नए मॉडलों के विकास, निर्माण, बिक्री और निर्यात के अपनी फ्यूचर प्लानिंग का खुलासा किया था. इस योजना में चार एसयूवी शामिल हैं, जिनमें 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में न्यू जनरेशन रेनॉ डस्टर और डस्टर प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड निसान की एसयूवी शामिल हैं. 


कब होगी लॉन्च


इसके अलावा, लाइनअप में दो ए-सेगमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल हैं. ग्लोबल मॉडल डेसिया बिगस्टर एसयूवी पर बेस्ड अपकमिंग रेनॉ डस्टर का 29 नवंबर, 2023 को पुर्तगाल में ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा और इसे भारत में 2025 में लॉन्च किया जाएगा. 


किससे होगा मुकाबला


थर्ड जेनरेशन डस्टर, अपने 5-सीटर वर्जन के साथ हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी को टक्कर देगी. जबकि इसके 7-सीटर वेरिएंट का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्काज़ार जैसे मॉडल्स से होगा. 


डिजाइन


थर्ड जेनरेशन डस्टर की पेटेंट तस्वीरों का पहले से ही खुलासा हो चुका है. जिससे इसके प्रमुख डिज़ाइन डिटेल्स की जानकारी मिलती है. एक जेनरेशन अपडेट के साथ नई डस्टर में कई डिजाइन अपग्रेड, फीचर अपग्रेड और नए प्लेटफार्म से लैस होगी. साथ ही इस एसयूवी का साइज भी अधिक होगा. 


प्रोडक्शन रेडी मॉडल में एक स्मूथ ग्रिल, वाई-आकार के हेडलैम्प और एक खास चपटे बुल-बार और वर्टिकल एयर वेंट के साथ एक फ्रंट बम्पर दिखाया गया है. नई रेनॉ डस्टर के किनारों पर स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, रूफ रेल और ब्लैक-आउट 'बी' और 'सी' पिलर के साथ बिगस्टर के डिजाइन से मिलते जुलते एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. पेटेंट तस्वीरों में 10-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिखाई देते हैं, जबकि रियर प्रोफ़ाइल में खास हंच और वी-आकार के टेललैंप दिए गए हैं. 


पावरट्रेन 


ग्लोबल मार्केट में नई रेनॉ डस्टर तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी, जिसमें एक 120bhp, 1.0L टर्बो पेट्रोल, एक 140bhp, 1.2L पेट्रोल हाइब्रिड, और एक 170bhp, 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. बड़े 170bhp इंजन के साथ यह अब तक की सबसे पॉवरफुल डस्टर होगी. रेनॉ इंडिया नई डस्टर के लिए मजबूत हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी पेश कर सकती है.


यह भी पढ़ें :- अगले सप्ताह शुरू होगी थर्ड जेनरेशन पोर्शे पैनामेरा की बुकिंग, कई शानदार खूबियों से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI