2024 Renault Duster: कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने अपनी न्यू जनरेशन डस्टर (New Renault Duster) को टर्की में लॉन्च कर दिया है. इस नई पीढ़ी की डस्टर में कंपनी ने कई बदलाव भी किए हैं. वहीं ये कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस है. हालांकि अभी तक भारतीय मार्केट में नई जनरेशन डस्टर को नहीं उतारा गया है. आइए जानते हैं कैसी है ये नई पीढ़ी की रेनो डस्टर.


नई जनरेशन की रेनो डस्टर






कंपनी ने नई रेनो डस्टर के ग्लोबल डेब्यू के तौर पर इस कार को सबसे पहले टर्की में लॉन्च किया है. अब इस कार को बाकी के देशों में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. नई पीढ़ी की डस्टर का डिजाइन काफी यूनिक है और इसमें कई आकर्षित करने वाले एलिमेंट्स दिए गए हैं. साथ ही इस कार को कंपनी ने बॉडी क्लैडिंग के साथ उतारा है. कंपनी ने इस कार को Evolution और Techno जैसे दो वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा है.


जोरदार फीचर्स से है लैस


नई जनरेशन रेनो डस्टर में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें कंपनी ने एलईडी लाइट्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील और ड्रम ब्रेक प्रदान कराए हैं. वहीं कार में 10.1 इंच के टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मौजूद है. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, क्रूज कंट्रोल, लेन डिर्पाचर वार्निंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.


ये नए फीचर्स भी हैं मौजूद


नई जनरेशन रेनो डस्टर के टॉप वेरिएंट में कई लग्जरी फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार में फॉग लाइट्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट स्विचिंग सिस्‍टम, वायरलैस चार्जिंग के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे लग्जरी फीचर्स शामिल हैं. साथ ही कार के टॉप वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं. इसमें 360 डिग्री सराउंड व्‍यू कैमरा के साथ हीटेड सीट्स भी मौजूद है.


पावरट्रेन


अब इस नई पीढ़ी की डस्टर के पावरट्रेन पर नज़र डालें तो इसमें कंपनी ने तीन इंजन का ऑप्शन दिया हुआ है. कार के बेस वेरिएंट में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया हुआ है जो 100 पीएस की पावर देता है. साथ ही इसे 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं टॉप वेरिएंट में कंपनी ने हाइब्रिड सिस्टम प्रदान कराया है. इसके साथ ही इसमें एक 1.6 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटिड इंजन दिया गया है. ये इंजन 145 एचपी की पावर पैदा करता है.


कितनी है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टर्की में नई जनरेशन रेनो डस्टर की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख टर्किश लीरा रखी है जो भारतीय रुपये में करीब 32 लाख रुपये होती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट को करीब 40 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उतारा गया है.


भारत में लॉन्च किए जाने की बात करें तो जानकारी के मुताबिक नई जनरेशन रेनो डस्टर को देश में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि भारत मॉडल में कई अन्य बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं इसकी कीमत भी इतनी ज्यादा नहीं होने वाली है.


यह भी पढ़ें: Power Petrol Vs Normal Petrol: क्या पावर पेट्रोल भरवाना है समझदारी? जानें नॉर्मल फ्यूल से कैसे है अलग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI