Hero Karizma Centennial: देश की चर्चित बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बेहतरीन बाइक करिज्मा का नया एडिशन लॉन्च करने वाली है. इसे कंपनी ने अपनी आधिकारीक वेबसाइट पर शोकेस कर दिया है. इस बाइक में कंपनी ने डुअल डिस्क ब्रेक प्रदान कराए हैं. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. वहीं इस नई हीरो करिज्मा में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार इस नई एडिशन बाइक को कंपनी के फॉउंडर डॉ ब्रजमोहन लाल मुंजाल को सम्मान देने के लिए लाया जा रहा है.


धाकड़ होगा इंजन


हीरो करिज्मा के नए एडिशन में भी पहले वाला इंजन ही दिया जाएगा. इस बाइक में आपको 210 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा. ये इंजन 25 बीएचपी की मैक्स पावर और 20 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा इस बाइक में नए पार्ट्स लगाए जाएंगे.


क्या होगा खास


इस बाइक का डिजाइन सेमी फेयरिंग होगा जो पुरानी करिज्मा पर ही आधारित है. हालांकि इसमें कार्बन फाइबर, हाइड्रो फॉर्म्‍ड सिंगल ट्यूब हैंडल बार के साथ एल्‍यूमिनियम स्विंग आर्म भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इस बाइक में कंपनी ने फुली एडजस्‍टेबल सस्‍पेंशन भी दिया हुआ है जो लोगों को एक आरामदायक राइड का फील देने में सक्षम होगी. इस बाइक में कार्बन फाइबर का यूज किया गया है जिसकी मदद से बाइक का वजन भी काफी कम हुआ है.


किन लोगों को मिलेगी बाइक


हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस नई एडिशन बाइक को मात्र 100 लोगों को ही बेचेगी. इस बाइक को नॉर्मल शोरूम में नहीं पेश किया जाएगा. इसके बजाय कंपनी इस बाइक की नीलामी करेगी. साथ ही इस नीलामी में कंपनी के कर्मचारी, बिजनेस पार्टनर, शेयर होल्डर के साथ कंपनी से जुड़े लोग ही इस नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे. अब इन लोगों में जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, उन्ही 100 लोगों को यह बाइक दी जाएगी. जानकारी के अनुसार इस बाइक की डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू की जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक कि कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.


यह भी पढ़ें: चट्टान से भी मजबूत है ये कार, 50 किलो का हथौड़ा भी हुआ फेल! Elon Musk ने शेयर किया Video


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI