Upcoming Hero Bike: भारत में लोग नई हीरो करिज्मा स्पोर्ट्स बाइक का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी ने पुष्टि किया है कि, वह इस बाइक को 29 अगस्त 2023 को लॉन्च करेगी. कंपनी के ऑफिशियल टीज़र में कहा गया है, "दिग्गज की वापसी का गवाह बनें," लॉन्चिंग इवेंट गुरुग्राम में होगा. हालांकि अभी 2023 हीरो करिज्मा के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होना बाकी है, लेकिन यहां हम आपके लिए कुछ डिटेल्स लेकर आए हैं. 


इंजन


2023 हीरो करिज्मा में नए 210cc इंजन के मिलने की संभावना है, जो काफी पॉवरफुल होने की उम्मीद है. यह इंजन अधिकतम 25bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. सस्पेंशन सेटअप में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम मिलेगा. 


डिजाइन


हाल ही में, नई करिज्मा का एक डिज़ाइन पेटेंट वेब पर सामने आया, जिससे इसके डिजाइन  की पहली झलक मिली है. इसमें सामने की ओर आक्रामक फेयरिंग हेडलैंप, डिजाइनर फ्यूल  टैंक, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, उठे हुए हैंडलबार, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, एक स्प्लिट सीट, स्मूथ रियर सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट्स के कारण इसे एक स्पोर्टी अवतार मिलता है. नई 2023 हीरो करिज्मा में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और रियल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी इंडिकेटर के साथ एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है. 


प्राइस


कीमत की बात करें तो है नई करिज्मा की एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और यामाहा YZF-R15 से होगा. जिक्सर एसएफ 250 में एक 249 सीसी का इंजन मिलता है. यह 7 वेरिएंट्स और 8 कलर ऑप्शंस में मौजूद है. 


नई बाइक तैयार कर रही है कंपनी 


हीरो मोटोकॉर्प एक 400cc बाइक पर भी काम कर रही है जो अपने प्लेटफॉर्म और इंजन को नई हार्ले-डेविडसन X440 के साथ शेयर करेगी. लेकिन इसमें एक अलग डिज़ाइन देखने को मिलेगा. इसे मार्च 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं दो नई SUV, देखिए किन खूबियों से होंगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI