New Honda Amaze 2024 First Drive Review: होंडा ने हाल ही में अमेज का न्यू मॉडल लॉन्च किया है, जोकि कई शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई है. नई अमेज को तीन वेरिएंट्स के साथ लाया गया है, जिसमें 4-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 90 ps की पावर मिलती है और 110 nm का टॉर्क जनरेट होता है. सबसे खास बात यह है कि होंडा अमेज ADAS फीचर के साथ आने वाली मोस्ट अफॉर्डेबल कार है, जोकि 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलती है.
सबसे पहले लुक की बात करें तो होंडा अमेज को एलिवेट और सिटी का कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है. कार में LED लाइट्स और 15-इंच के व्हील्स का यूज किया गया है. कार में बड़ी फ्रंट ग्रिल की वजह से यह कार दिखने में एलिवेट की तरह लगती है. वहीं पीछे से कार का लुक सिटी की तरह दिखाई देता है.
इस गाड़ी में नई डिजायर की तरह सनरूफ नहीं लगा है. इसके साथ ही इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा भी नहीं लगा है. लेकिन ये कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आई है.
Honda Amaze का इंटीरियर
कार का इंटीरियर काफी ज्यादा मॉडर्न है और डिजाइन सिटी की तरह है. डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ डैशबोर्ड का पैटर्न में इंटरस्टिंग टच मिलता है. कार में होंडा सिटी की तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है. इसमें मेन हाइलाइट 8-इंच की टचस्क्रीन है जोकि लुक में बेसिक है. कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर कैमरा, ADAS फीचर्स, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का फीचर भी दिया गया है. इस कार में एक वायरलेस चार्जर का फीचर भी शामिल है.
होंडा अमेज का पावरट्रेन
नई होंडा अमेज में E20 के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल, 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 90 ps की पावर मिलती है और 110 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. कार में दो गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.65 kmpl का माइलेज देती है. होंडा अमेज में पैडल शिफ्टर्स के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है. इससे यह कार 19.46 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. लेकिन कार को चलाने के बाद आप रियल वर्ल्ड में 12 से 13 kmpl माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
इस तारीख से कार खरीदना हो जाएगा महंगा, साल के आखिरी महीने इन EVs पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI