Honda City facelift 2023 Launched: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कार निर्माता होंडा ने अपनी नई 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. इस नई सेडान की कीमतों की बात करें तो कंपनी 11.49 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये के बीच रखी हैं. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. यह कार चार ट्रिम्स SV, V, VX और ZX में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. होंडा ने रियल ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) मानदंडों और ई20 के हिसाब से दोनों इंजनों को अपडेट किया है. साथ ही पहले से आ रहे डीजल इंजन को बंद कर दिया है. 


ADAS टेक्नोलॉजी से है लैस


नई सिटी ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) से लैस है. साथ ही इसमें आपको सुइट में 360 डिग्री सेंसर, मिटिगेशन ब्लाइंड स्पॉट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे.


सेफ्टी फीचर्स के तौर पर नई होंडा सिटी में हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, एक मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट और ओआरवीएम-माउंटेड लेन वॉच कैमरा भी दियक गया है. साथ ही होंडा सिटी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, रेन सेंसिंग ऑटो वाइपर और पीएम 2.5 केबिन एयरफिल्टर भी देखने को मिलेगा.


नई होंडा सिटी इंजन 


नई होंडा सिटी के इंजन और पॉवर की बात करें तो इसमें 1.5L NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो, 118 bhp की शक्ति और 145 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT का ऑप्शन मिलेगा. वहीं कंपनी का दावा है लगभग 18 किमी/लीटर माइलेज देने में सक्षम होगी. नई सिटी में हाइब्रिड इंजन का भी विकल्प मिलेगा. जिसमें कंपनी का दावा है जो 26 kmpl से अधिक के माइलेज देने में सक्षम होगी, जो सेगमेंट में एकमात्र कार है.


नई होंडा सिटी डिजाइन, कलर ऑप्शन 


न्यू सिटी के डीजन की बात करें तो इसमें मामूली बदलाव किये गये हैं. जिसमें अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, एक नया हनीकॉम्ब ग्रिल और नए डिजाइन के 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. मॉडल लाइनअप को एक नया ओब्सीडियन ब्लू कलर स्कीम मिला है. अन्य कलर ऑप्शन्स में  प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, रेडियंट रेड मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक और मेटेरॉयड ग्रे मेटैलिक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- पिछले महीने जमकर हुई कारों की बिक्री, देखें मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा तक किसने बनाया रिकॉर्ड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI