नई दिल्ली: कोरोना वायरस की मार झेल रही ऑटो इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अब गाड़ियां लॉन्च होने लगी हैं. वहीं अब जल्द ही होंडा सिटी बाजारों में दस्तक देने जा रही है. जी हां कंपनी जल्द ही होंडा सिटी को लॉन्च करेगी. इस कार के तीन वेरिएंट V, VX और ZX में आने की उम्मीद है. इसमें एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी दी गई है. ऐसे फीचर वाली ये देश की पहली कार होगी.


इंजन


नई होंडा सिटी नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121hp पावर के साथ 150 Nm टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है. इस कार में सीवीटी गियर बॉक्स के साथ डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट भी मिलेगा.


फीचर्स


नई होंडा सिटी का नया मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में अलग है. इस मॉडल में ड्यूलल-टोन इंटीरियर और 3 स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग दी गई है. साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ, नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं.


इसके अलावा नई होंडा सिटी में 6-एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, आउट साइड रियर व्यू मिरर में लेनवॉच कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.


कीमत


अगर कीमत की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार की कीमत 10.4 रुपये तक हो सकती है. वहीं इस कार का टॉप मॉडल 14.8 लाख रुपये तक हो सकती है.


ये भी पढ़ें


नई Toyota Fortuner से उठा पर्दा, फोर्ड एंडेवर को मिलेगी चुनौती

5 सबसे बड़ी गलतियां करते हैं लोग जब चलाते हैं मैन्युअल गियर वाली कार

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI