Skoda Octavia की टक्कर वाली नई Honda Civic से कल उठेगा पर्दा, जानें क्या होगा कार में खास
होंडा 17 नवंबर को कार का एक प्रोटोटाइप वर्जन पेश करेगी. यह मॉडल लगभग प्रोडक्शन-रेडी वर्जन जैसा ही होगा. ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए अगले साल आएगी.
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन Civic मार्केट में पेश करने जा रही है. इसको लेकर कंपनी टीजर विडियो जारी किया है. इस कार से 17 नवंबर यानी कल पर्दा उठेगा. कार का पेटेंट डिजाइन पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुका है, जिससे कार के लुक के बारे में पता चला था.
प्रोटोटाइप वर्जन होगा पेश टीजर आने के बाद कार से जुड़ी कुछ और जानकारी सामने आई है. होंडा 17 नवंबर को कार का एक प्रोटोटाइप वर्जन पेश करेगी. यह मॉडल लगभग प्रोडक्शन-रेडी वर्जन जैसा ही होगा. Twitch वेबसाइट पर इसके इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
लेटेस्ट फीचर्स से होगी लैस कंपनी ने अपनी नई सिविक को पूरी तरह से चेंज कर दिया है. इसमें लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस कई फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि, पेटेंट डिजाइन की तस्वीरों से पता चला है कि कार के एक्सटीरियर डिजाइन में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. कार के रियर डिजाइन को चेंज किया गया है. कार Honda City और Honda Accord जैसी दिखाई दे रही है. इस टीजर में कार की LED डीआरएल, मल्टीस्पोक अलॉय वील्ज और रैप-अराउंड टेल लाइट्स देखी जा सकती है.
इन कारों से होगी टक्कर होंडा अपनी सिविक का 11वां जनेरेशन मॉडल ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए अगले साल उतारेगी. इसके बाद ही भारत में भी यह मॉडल बेचा जाएगा. भारत में होंडा सिविक की टक्कर Skoda Octavia और Hyundai Elantra जैसी कारों से होती है.
ये भी पढ़ें
मारुति सुजुकी ने लॉन्च किए इन कारों के फेस्टिव एडिशन, इस कंपनी ने भी लॉन्च की नई कार फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Groupe PSA भारतीय बाजार में इस कार के जरिए एंट्री करने के लिए तैयार