Honda Dio Scooter: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घरेलू बाजार में डियो मोटो-स्कूटर के नए टॉप-स्पेक वेरिएंट को लॉन्च कर दिया. होंडा ने अपने इस स्कूटर को 77,712 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी की तरफ से एक्टिवा और एक्टिवा 125 के बाद ये तीसरी पेशकश है. हालांकि इसके विकल्प के तौर पर बाजार में अन्य कंपनियों के स्कूटर भी मौजूद हैं, जिनमें हीरो, सुजुकी और टीवीएस के स्कूटर भी शामिल हैं.
होंडा डियो एच-स्मार्ट कीमत
कंपनी ने अपने होंडा डियो को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जोकि स्टैंडर्ड, डीलक्स और एच-स्मार्ट हैं. वहीं इनकी कीमत की बात करें, तो इन्हें 70,211 रुपये से 77,412 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. कंपनी की तरफ से इन स्कूटर्स के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और इनकी डिलीवरी भी जल्द शुरू कर दी जाएगी.
इसमें क्या कुछ होगा नया?
हालांकि अभी इस बारे में होंडा की तरफ से आधिकारिक तौर जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें कुछ फीचर एक्टिवा वाले भी देखने को मिल सकते हैं. जिसमें स्मार्ट की फीचर्स जैसे स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट और स्मार्ट सेफ फीचर्स ( इंजन इमोबिलाइजर जोकि नॉन रजिस्टर्ड की से इसे स्टार्ट होने से रोकता है) देखने को मिल सकते हैं.
होंडा डियो एच-स्मार्ट इंजन और गियरबॉक्स
होंडा के इस नए स्कूटर में 109.51cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन जो 7.73bhp की पावर और 8.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे सीवीटी के साथ जोड़ा गया है.
इनसे होगा मुकाबला
स्कूटर्स की बिक्री के मामले में देश में होंडा की जबरदस्त डिमांड है, लेकिन मार्केट में इससे मुकाबला करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. इससे मुकाबला करने वालों में हीरो ज़ूम, टीवीएस जेस्ट/जुपिटर, सुजुकी एक्सेस जैसे स्कूटर्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश के वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने की 2017 से 2021 तक सभी लंबित चालानों को माफ करने की घोषणा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI