Upcoming Honda Bike: भारतीय बाजार के स्कूटर सेगमेंट में होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने बहुत लंबे समय से कब्जा जमाया हुआ है. जिसमें उसकी एक्टिवा स्कूटर का सबसे बड़ा योगदान है और यह पकड़ लंबे समय तक बरकरार रहने की भी उम्मीद है.  


होंडा ने कराया नया डिजाइन पेटेंट


वहीं मोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें तो इसमें होंडा सीबी शाइन जैसे एंट्री लेवल के बाइक के साथ अन्य कई मॉडल्स के पोर्टफोलियो को लेकर बाजार में मौजूद है. होंडा सीबी शाइन देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. लेकिन इसकी दावेदारी पहले स्थान पर बहुत लंबे समय से बरकरार हीरो मोटोकॉर्प के स्पलेंडर बाइक के सामने कहीं नहीं टिकती है. हीरो स्प्लेंडर के पिछले महीने बेची गई 2.25 लाख यूनिट्स के मुकाबले होंडा शाइन 87 हजार यूनिट्स की बिक्री के साथ स्प्लेंडर के बाद नंबर 2 पर थी. हीरो की इसी बाइक को टक्कर देने के लिए कथित तौर पर होंडा एक नई बजट कम्यूटर बाइक को तैयार कर रही है. इस संबंध में कंपनी ने भारत में एक नए डिजाइन को पेटेंट कराया है. फिलहाल इस बाइक का नाम नहीं पता चल सका है. लेकिन इसके पाकिस्तान जैसे बाजारों में बिकने वाली सीजी 125 ड्रीम या इससे मिलते जुलते मॉडल होने की उम्मीद की जा रही है.


कैसी है पाकिस्तान की सीजी 125 ड्रीम?


पाकिस्तान में होंडा स्पोक व्हील वाले सीजी 125 ड्रीम की बिक्री करती है. भारत में, कंपनी के इस बाइक में 110cc के इंजन के साथ आने की संभावना है, वर्तमान में कंपनी CD 110 ड्रीम की बिक्री करती है. सीडी 110 ड्रीम फिलहाल हीरो स्प्लेंडर के मुकाबले कहीं नहीं टिकती है, जबकि स्पलेंडर के 100 सीसी के मुकाबले 110 सीसी इंजन के साथ यह उसके बराबर कीमत पर आती है. होंडा नई 125cc मोटरसाइकिल स्पोक व्हील और बेयरबोन क्षमता के साथ बाजार में ला सकती है.  


मिल सकता है फ्लेक्स फ्यूल का विकल्प


स्प्लेंडर प्लस में एक नया 100 सीसी इंजन मिलता है. इसी तरह होंडा, हीरो एचएफ डीलक्स से मुकाबले के लिए एक अन्य दावेदार को ला सकती है. हालंकि उम्मीद यह भी की जा रही है कि होंडा की इस बाइक में फ्लेक्स फ्यूल का सपोर्ट मिल सकता है. इस बाइक में 100 से 125cc तक इंजन मिल सकता है. साथ ही यह कई फीचर्स से भी लैस होगी. हीरो स्पलेंडर को टक्कर देने के लिए इसकी कीमत 60 से 70 हजार रुपये रखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर या मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा? जानिए कौन सी सीएनजी कार है बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI