New Honda SP125 Launched: भारत में टू-व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा है. कुछ सेगमेंट ऐसे हैं, जिनकी बाइक्स खूब बिक रही हैं. होंडा ने पिछले कुल सालों से 125cc सेगमेंट में कई बेहतरीन बाइक्स लॉन्च की हैं. डिमांड को देखते हुए ही कंपनी ने अब नई होंडा SP125 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को एक नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है.
होंडा की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 91 हजार 771 रुपये है. नए अपडेट के साथ लॉन्च हुई Honda SP125 को पहले से ज्यादा प्रीमियम स्टाइलिंग और फीचर्स के साथ लाया गया है. कंपनी के मुताबिक, नए अपडेट के साथ लाई गई होंडा की यह बाइक 125 से ज्यादा एडवांस है. यह एंट्री लेवल 125cc कम्यूटर बाइक में से एक है.
Honda SP125 के डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी ने नई होंडा बाइक में थोड़े बदलाव तो किए हैं. इसमें फुल LED लाइटिंग के साथ शार्प फ्रंट एंड और टेल सेक्शन दिया गया है. कंपनी का कहना है कि होंडा बाइक और स्कूटर डीलरशिप पर खरीदने के लिए मिल जाएगा. होंडा की यह बाइक पांच कलर ऑप्शन में मिलती है, जिसमें साइरन ब्लू, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में पेश की गई है.
फीचर्स और पावरट्रेन
अब बात करते हैं फीचर्स की होंडा की इस बाइक में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, होंडा रोडसिंक ऐप कम्पैटिबिलिटी, 4.2 इंच TFT स्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन एक्सेस और यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. न्यू होंडा SP125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जोकि 10.7 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. होंडा की यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.
यह भी पढ़ें:-
क्या Kia Syros देगी Skoda Kylaq को टक्कर, दोनों गाड़ियों के फीचर्स में है कितना अंतर? यहां जानें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI