2024 Hyundai Alcazar First Look: हुंडई ने नई अल्कजार की झलक दिखा दी है. हुंडई मोटर इंडिया ने इस कार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी डिस्प्ले कर दिया है. हुंडई ने नई क्रेटा को भी इस साल की शुरुआत में मार्केट में पेश किया था. वहीं ये नई अल्कजार, नई क्रेटा पर बेस्ड मॉडल है. एक तरह से ये क्रेटा का 3-रो वर्जन है.


कब लॉन्च होगी नई अल्कजार?


हुंडई की ये नई अल्कजार अगले महीने 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है. हुंडई ने अल्कजार को क्रेटा से कुछ अलग लुक देने की कोशिश की है. इस नई कार के आगे और पीछे के हिस्से को नए लुक के साथ स्टाइल किया गया है. नई अल्कजार में revamped बंपर, हुड, स्किड प्लेट और ग्रिल लगाई गई है.


वहीं इस कार में लगे दिख रहे H आकार के DRLs और क्वाड बीम LEDs स्टैंडर्ड क्रेटा की तरह ही हैं. इसके पीछे के हिस्से में भी नया बंपर और लैम्प्स लगाई गई हैं. इस कार में 18-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल भी किया गया है. हुंडई ने बताया कि ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों मॉडल में मार्केट में आने वाली है.



नई अल्कजार की पावर


हुंडई के इस मॉडल की पावर की बात करें, तो ये कार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड मैनुअल या एक DCT ट्रांसमिशन मिल सकता है. इसके साथ ही इस कार में 1.5-लीटर डीजल का ऑप्शन भी मिल सकता है, जिसके साथ में टॉर्क कनवर्टर और एक मैनुअल ट्रांसमिशन लगा मिल सकता है.


हुंडई ने किया बुकिंग अमाउंट का खुलासा


नई हुंडई अल्कजार की बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 25 हजार रुपये निर्धारित किया है. ये कार 9 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में आने वाली है. इस नई अल्कजार में पैनोरमिक सनरूफ भी लगा मिल सकता है.


ये भी पढ़ें


Ola IPO आने के बाद बढ़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ताकत, S1X को मिला PLI सर्टिफिकेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI