New Hyundai Alcazar Facelift Review: देश में एसयूवी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और नई हुंडई अल्काज़ार इस वर्ग में एक नए ऑप्शन के रूप में आई है. यह एसयूवी क्रेटा के ऊपर और टक्सन के नीचे है. तीन पंक्तियों वाली यह एसयूवी 15-25 लाख रुपये की रेंज में मिल रही है.


नई अल्काज़ार में नये स्टाइलिंग के साथ-साथ और भी फीचर्स जोड़े गए हैं. हमनें इस बार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT वेरिएंट को टेस्ट किया है. इस कार में 6-सीटर ऑप्शन के साथ कैप्टन सीट्स दी गई हैं. इस वेरिएंट में सीटों का कंफर्ट लेवल बहुत अच्छा है. हुंडई की इस कार में 6 और 7-सीटर ऑप्शन उपलब्ध हैं, लेकिन 6-सीटर वेरिएंट ज्यादा आरामदायक है. पिछले अल्काज़ार की तुलना में नई अल्काज़ार में सेंटर कंसोल हटा दिया गया है और वायरलेस चार्जर के फीचर को AC वेंट्स के ऊपर लगाया गया है.



हुंडई अल्काज़ार के फीचर्स और ड्राइविंग


हुंडई अल्काज़ार में ड्राइवर को नई क्रेटा की तरह ही डैशबोर्ड व्यू मिलता है. इसमें नए टच क्लाइमेट कंट्रोल्स और प्रीमियम ब्राउन/ब्लैक कलर स्कीम है. फीचर्स में अब पावर्ड सीट्स और डिजिटल-की के फीचर शामिल हैं, जिससे आपका फोन कार की चाबी की तरह काम करता है और फोन से ही इंजन स्टार्ट करने की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही आप किसी को अपनी कार की चाबी का लिंक भी भेज सकते हैं, जिससे गाड़ी की चाबी आपके पास होने पर भी आपकी मर्जी से कोई भी उस कार का इस्तेमाल कर सकता है.


इस नई कार के अन्य फीचर्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस-एनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल 2 और बोज़ ऑडियो सिस्टम शामिल हैं. 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS की पावर के साथ बहुत स्मूथ और फास्ट है. नई अल्काज़ार में शांत और स्मूथ राइड की सुविधा है. इस कार में 18-इंच के पहियों का इस्तेमाल किया गया है. यह ड्राइविंग के लिए आरामदायक है और शहर में उपयोग के लिए बढ़िया हैं.



हुंडई अल्काज़ार की कीमत


नई हुंडई अल्काज़ार की कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होती है और 21 लाख रुपये तक जाती है. इसके फीचर्स और पावर को देखते हुए, यह अन्य एसयूवी की तुलना में बेहतर वैल्युएबल कार कही जा सकती है. इसका नया लुक और डिजाइन भी आकर्षक है और यह क्रेटा से अलग नजर आती है.




ये भी पढ़ें :


Diesel Cars In India: क्या अब देश में नहीं बिकेंगी डीजल कारें? क्यों है देशभर में इस बात की चर्चा, यहां जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI