New Hyundai Creta: दिग्गज कार निर्माता हुंडई ने अपनी 2024 क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा हटा दिया है. क्रेटा कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है. हुंडई ने पहले की तुलना में फेसलिफ्ट मॉडल को ढेर सारी सुविधाओं से लैस किया है.


नई क्रेटा में एक अलग लुक देखने को मिलता है और इसमें नई पैरामीट्रिक डिजाइन लैंग्वेज है जो नई वेन्यू से लेकर टक्सन तक में देखने को मिलता है. इसमें एक्सटर की तरह डीआरएल के लिए एच पैटर्न भी दिये गये है. हालांकि, साइज के हिसाब से हमें कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. लेकिन यह जरूर कि क्रेटा फेसलिफ्ट वर्जन अब ज्यादा प्रीमियम दिखती है. रियर स्टाइलिंग में अलग बंपर डिजाइन के साथ नए कनेक्टेड टेल लैंप भी दिये गये हैं.



हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट इंटीरियर


नए लुक वाले डैशबोर्ड के साथ इंटीरियर भी काफी प्रीमियम हो गया है. क्रेटा फेसलिफ्ट में दो स्क्रीन एक नए लुक वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ जुड़ी हुई हैं, जबकि इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी नया है. हालांकि हुंडई ने पूरी तरह फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि कार में पहले से मौजूद सभी फीचर्स के साथ 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा.



हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट पॉवरट्रेन


पॉवरट्रेन की बात करें तो, नई क्रेटा में नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और 1.5 डीजल इंजन देखने को मिलेगा. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल, आईवीटी (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं.



हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कलर ऑप्शन और बुकिंग


नई हुंडई क्रेटा 7 वेरिएंट और 6 मोनो-टोन कलर ऑप्शंस में पेश की जाएगी, जिसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और 1 डुअल-टोन कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट शामिल हैं. वहीं 25,000 रुपये के साथ इसकी बुकिंग की जा सकती है.


यह भी पढ़ें :- जल्द आने वाला है मारुति स्विफ्ट का स्पोर्टियर वर्जन, जानें क्या होगी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI