New Hyundai Creta Facelift: हुंडई की पॉपुलर एसयूवी नई क्रेटा 16 जनवरी 2024 को लॉन्च होने वाली है. जोकि कंपनी के लिए, इसके पोर्टफोलियो में सबसे महत्वपूर्ण कारों में से एक है. मौजूदा क्रेटा पहले से ही बाजार में काफी डिमांड में है, जिसमें कमी आने के फिलहाल कोई संकेत नहीं दिख रहे. लेकिन नए लुक और फीचर्स के साथ फेसलिफ्ट वेरिएंट में एक बड़ा बदलाव होगा. जिसमें ये 3 नए फीचर्स के मिलने की उम्मीद की जा रही है. 


1. 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन


नई क्रेटा में जो सबसे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, उनमें से एक इसकी नई 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट होगी. जो मौजूदा समय में वर्ना और अल्कज़ार जैसी कारों को पावर दे रही है. ये नया टर्बो पेट्रोल इंजन 160bhp की पावर और 253Nm टॉर्क के साथ पहले वाले 1.4l टर्बो यूनिट के मुकाबले ज्यादा दमदार है, नया टर्बो पेट्रोल इंजन या तो मैनुअल गियरबॉक्स या पैडल शिफ्टर्स प्लस ड्राइव मोड के साथ DCT ऑटोमेटिक के साथ आएगा.




2. 18 इंच के पहिये


उम्मीद की जा रही है, कि नई क्रेटा नई अलकज़ार से नए डिजाइन वाले 18 इंच के अलॉय व्हील उधर ले सकती है. ये बड़े पहिये क्रेटा के लुक में चार चांद लगा देंगे और डिजाइन को स्पोर्टी लुक देने का काम करेंगे, जिन्हें क्रेटा के टॉप-एंड टर्बो पेट्रोल वर्जन में नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.


3. एडीएएस


भारत में नई क्रेटा को नई वर्ना की तरह ADAS मिलेगा और यह सुविधा सेल्टॉस से लेकर एलिवेट तक में पहले से ही मौजूद है. नई क्रेटा में लेवल 2 ADAS फीचर्स मिलेंगे, जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ-साथ, स्टॉप एंड गो, रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट जैसी टेक्नोलॉजी भी शामिल होगी.  


यह भी पढ़ें- 2024 Renault Duster: न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर एसयूवी के डिजाइन, पावरट्रेन और फीचर्स की डिटेल्स आई सामने, बेहतरीन ऑफ रोडिंग क्षमता से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI