Hyundai Creta Facelift के आने में अभी हो सकती है देरी, जानें क्या होगा इसमें खास
Hyundai Creta Facelift: क्रेटा पहले से ही बहुत अच्छा कर रही है और भारी मांग के साथ इसकी 8 महीने की वेटिंग लिस्ट है. फिलहाल नई क्रेटा को आने में थोड़ा वक्त लगेगा.
Hyundai Creta Facelift: हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन ये भारत में बहुत जल्द नहीं आने वाली है. क्रेटा पहले से ही बहुत अच्छा कर रही है और भारी मांग के साथ इसकी 8 महीने की वेटिंग लिस्ट है. फिलहाल नई क्रेटा को आने में थोड़ा वक्त लगेगा. नई क्रेटा मौजूदा क्रेटा से बहुत अलग नहीं होगी बल्कि इसका नया चेहरा होगा.
नई क्रेटा की स्टाइलिंग नई जनरेशन टक्सन से प्रभावित है और इसे मौजूदा क्रेटा से अलग लुक दिया गया है. रियर स्टाइल के साथ साइड व्यू समान रहता है. ऐसा लगता है कि एसयूवी को दिए जा रहे ग्लोबल हुंडई लुक के कारण फ्रंट-एंड स्टाइल को बदल दिया गया है. नए ग्रिल/हेडलैम्प्स के साथ-साथ बड़ा फॉग लैम एनक्लोजर के साथ फ्रंट बंपर भी नया है. नए अलॉय व्हील भी देखे जा सकते हैं.
अंदर, डी-कट स्टीयरिंग व्हील को मौजूदा क्रेटा पर देखी गई सभी विशेषताओं के साथ बरकरार रखा गया है, जिसका अर्थ है कि यहां बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि हुंडई नई क्रेडटा की इक्विपमेंट लिस्ट में कुछ अपडेट / बदलाव कर सकती है. सीवीटी/डीसीटी/टीसी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 1.5 लीटर डीजल के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो यूनिट वाले इंजनों में कोई बदलाव नहीं होगा.
हुंडई संभवत: इसे अगले साल के अंत में अपने लॉन्च में से एक के रूप में स्थान देगी. प्रतिस्पर्धा के बावजूद मौजूदा क्रेटा आसानी से अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, जबकि मौजूदा चिप की कमी ने क्रेटा के खरीदारों के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ा दी है. मौजूदा पीढ़ी की क्रेटा पहले दिन से ही एक बड़ी सफलता रही है और हमें लगता है कि हुंडई नई प्रतिस्पर्धा के बावजूद इसे बदलने की जल्दी में नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
TVS Jupiter 125 खरीदने के ये हैं पांच बड़े कारण, होंडा और सुजुकी से है मुकाबला
Toyota Innova Crysta Limited Edition ने नए फीचर्स के साथ भारत में दी दस्तक, XUV700 को ऐसे देगी टक्कर