Upcoming Hyundai Creta N Line: हुंडई नई क्रेटा का अगला चेप्टर तैयार कर रही है और इसमें क्रेटा एन लाइन शामिल है. हां, एन लाइन परफॉर्मेंस बैज को अब क्रेटा तक बढ़ा दिया गया है. इसे वेन्यू एन लाइन और आई20 एन लाइन के ऊपर रखा जाएगा.
हाल ही में लॉन्च हुई नई क्रेटा एन लाइन के बेस पर यहां जरुरी बदलाव हुए हैं. क्रेटा एन लाइन स्टैंडर्ड क्रेटा की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव दिखती है, जिसमें नया बम्पर एक्सटेंशन, साइड स्कर्ट, एक बड़ा रियर स्पॉइलर और रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 18 इंच के नए पहिये शामिल हैं.
इसकी बाहरी डिजाइन में भी रेड कलर का यूज देखने को मिलता है और क्रेटा एन लाइन में बाकी एन लाइन मॉडलों की तरह ही, खास नीला कलर भी देखने को मिलेगा. वहीं इसके पिछले हिस्से में आप बड़ा स्पॉइलर, बाहर निकला हुआ एग्ज़ॉस्ट और भी काफी कुछ देख सकते हैं.
केबिन की बात करें तो, स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन स्टैंडर्ड क्रेटा पर डी कट स्टीयरिंग व्हील से अलग है और केबिन ऑल ब्लैक लुक के साथ आएगी. साथ ही अंदर की तरफ भी रेड कलर के छींटों का यूज किया गया है.
पावरट्रेन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल होगा. लेकिन DCT ऑटोमेटिक के साथ, एक उचित मैनुअल भी मिलेगा. अब नई स्टैंडर्ड क्रेटा में टर्बो पेट्रोल के साथ मैनुअल नहीं मिलता है. इस टर्बो पेट्रोल के साथ, नई क्रेटा एन लाइन में सख्त सस्पेंशन, तेज़ एग्जॉस्ट, ट्यून्ड स्टीयरिंग व्हील और ज्यादा मोबिलिटी भी मिलेंगे. नई क्रेटा एन लाइन के इसी साल मार्च में आने की उम्मीद है. हुंडई के पास इस समय परफॉरमेंस सेग्मेंट है और क्रेटा एन लाइन का अभी कोई राइवल भी नहीं है. हालांकि ताइगुन DSG जीटी लाइन परफॉरमेंस के मामले में यहां कुछ हद तक मुकाबला करेगी, जिसमें डुअल क्लच गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें-
Bike Care Tips: अगर बाइक के साथ है आपकी पक्की यारी, इन टिप्स के साथ आप भी प्यार दिखाएं इस बारी!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI