नई दिल्ली: गुजरते वक्त के साथ ही मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. अब इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा ने एंट्री ली है. पिछले साल एमजी हेक्टर और किया सेल्टॉस बाजार में आई थी. वहीं इस साल टाटा हैरियर का अपडेटेड वर्जन मार्केट में आया. हेक्टर को लोगों ने साइज, टचस्क्रीन और दूसरे कई फीचर्स की वजह से पसंद किया. वहीं सेल्टॉस को वाइड इंजन लाइन अप, नई टेक्नॉलजी और वैल्यू ऑफ मनी के चलते लोगों ने सराहा. हैरियर में मजबूत डीजन इंजन और बुलेट प्रूफ डायनामिक प्लस तकनीक मौजूद थी. क्या नई क्रेटा इन गाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर पाएंगी. यहां इन गाड़ियों की तुलना की गई है.
न्यू क्रेटा वर्जेस सेल्टॉस
संभवतः क्रेटा के लिए सबसे मजबूत प्रतियोगिता केवल सेल्टोस से पास है. सेल्टॉस ने सेगमेंट में कई बदलाव किए हैं जैसे कनेक्ट टेक, सनरूफ, बोस ऑडियो, वायरलेस चार्जिंग, हेड्स-अप डिसप्ले, रियर व्यू मॉनिटर और एयर प्यूरिफायर इत्यादी. ये एकमात्र एसयूवी है जो हेड्स-अप डिस्पे के साथ आता है जो इसे खरीदने के पीछे की सबसे अहम वजह बन जाती है. सेल्टस में तीन इंजन ऑप्शन्स हैं. पहला डेढ़ लीटर पेट्रोल वाला बेस इंजन, दूसरा टर्बो पेट्रोल और तीसरा ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ डीजन इंजन. तीनों मैन्यूअल और ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ हैं.
नई क्रेटा को इसके फीचर शानदार बनाते हैं. अब आप कार के साथ बात कर सकते हैं और उससे सनरूफ और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए कमांड दे सकते हैं. इसमें बड़ा पैनारोमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कुशन के साथ रीयर सीट रेक्लाइन, टच इनेबल्ड एयर प्यूरिफायर, डिजिटल इन्सट्रूमेंट, पडल लैंप और सबसे महत्वपूर्ण पैडल शिफ्टर्स प्लस जिससे आप रिमोट स्टार्ट और मैन्यूयल स्टार्ट भी कर सकते हैं. क्रेटा और सेल्टॉस में क्रेटा का ध्यान ज्यादा कंफर्ट पर है वहीं सेल्टॉस का फोकस स्पॉर्टी होने पर है. क्रेटा आपको दो पेट्रोल औऱ एक ऑटोमेटिक डीजल इंजन देता है. कार्यक्षमता को देखें तो क्रेटा इसमें आगे है.
न्यू क्रेटा वर्जेस हेक्टर
हेक्टर को इंटरनेट कार कहा गया. इसका यूपीएस, 10.4 टच स्क्रीन वाला है. फीचर के मामले में हेक्टर के पास 360 डिग्री कैमरा, ड्यूअल पावर सीट और शक्तिशाली टेल-गेट है जो क्रेटा में नहीं है. जैसा कि पहले कहा गया है कि हेक्टर के पास ज्यादा स्पेस है. ड्राइव के लिए हेक्टर का ज्यादा बजाय हैंडलिंग के फोकस आउटराइट कंफर्ट के साथ राइड क्वालिटी पर है. हेक्टर में टर्बो पेट्रोल के साथ-साथ डीटीसी भी है जो मैन्यूअल है जबकि डीजन सिर्फ मैन्यूअल है.
इसकी तुलना में, नई क्रेटा, हेक्टर के आकार में छोटी है और इसमें स्पेस या पोर्ट्रेट टच-स्क्रीन नहीं है, लेकिन यह कहा गया है कि कि हेक्टर के टाइटर सस्पेंशन की तुलना में ये ड्राइव करने के लिए यह एक अधिक मजेदार कार है. क्रेटा में जहां ड्यूअल पावर्ड सीट नहीं है लेकिन इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, आठ स्पीकर बोस ऑडियो, पचास कनेक्टेड फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग, टच स्क्रीन इनेबल्ड एयर फ्यूरीफायर और दूसरे अहम फीचर हैं जो हेक्टर में नहीं हैं. इसके साथ ही क्रेटा में आपको ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ दो पेट्रोल इंजन मिलता है जो हेक्टर में सिर्फ एक ही है.
न्यू क्रेटा वर्सेज हैरियर
टाटा ने हैरियार को पैनारोमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और ड्राइव मोड्स के साथ अपडेट किया है. हैरियर के डीजल इंजन में भी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स है, जो हुंडई के मुकाबले कम नहीं है! क्रेटा की तुलना में नई हैरियर बड़ी गाड़ी नजर आती है और इसका प्रजेंस भी शानदार है. एक तरह से कहें तो गाड़ी का लुक ही USP है. नई हैरियर आपको राइड क्वालिटी में निराश नहीं करेगी. क्रेटा को सिटी एसयूवी के रूप में ट्यून किया गया है जबकि हैरियर के पास ऑफ-रोड रेडी प्लेटफॉर्म है.
हैरियर के फीचर्स की जब बात करते हैं तो इसमें पैनारॉमिक सनरूफ और स्टैंडर्ड इक्यूपमेंट दिए गए है. हैरियर स्पेस के नजरिए से भी आपको यह काफी पसंद आएगा लेकिन अगर क्रेटा के फीचर्स से जब इसका मुकाबला करते हैं तो आपको निराश करेगा. क्रेटा बेहतरीन इलेक्ट्रिक ब्रेक, पैडल शिफ्टर्स, वेटिलेटिड सीटें रियर डिस्क आदि फीचर्स से लैस है. क्रेटा पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है जबकि टाटा हैरियर सिर्फ लीटर डीजल इंजन में आती है.
कीमत की बात करें तो सेल्टॉस की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.9 लाख रुपये है और सेल्टॉस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 17.3 लाख रुपये है. डीजल इंजन पर नजर डालें तो सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 10.4 लाख रुपये है और सबसे अधिक 17.4 लाख रुपये है.
हैरियर की बात करें तो इसकी कीमत 13.7 लाख रुपये से शुरू होती है और 20 लाख रुपये तक है. कंपनी ने हेक्टर की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये रखी है. हेक्टर की पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये है. वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 17.5 लाख रुपये है. इसकी डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 13.5 लाख रुपये रखी गई है और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 17.3 लाख रुपये है.
अब बात करते हैं क्रेटा की. इसकी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.9 लाख रुपये है और क्रेटा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत 17.2 लाख रुपये है. डीजल इंजन की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9.9 लाख रुपये है और ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 17.2 लाख रुपये है. सेल्टॉस, हैरियर, हेक्टर और क्रेटा की अपनी-अपनी खूबियां है. अब देखना दिलचस्प होगा कि SUV गाड़ियों के शौकीन कौन सी गाड़ी को ज्यादा पसंद करते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI